*थाना जैदपुर पुलिस ने 03 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, कब्जे से लगभग 10 लाख रुपये कीमती की 150 ग्राम नाजायज अफीम बरामद ।*


*थाना जैदपुर पुलिस ने 03 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, कब्जे से लगभग 10 लाख रुपये कीमती की 150 ग्राम नाजायज अफीम बरामद ।*
                     


 जनपद बाराबंकी : आज दिनांक 04.03.2020 को प्रभारी निरीक्षक जैदपुर श्री अमरेश सिंह बघेल के कुशल नेतृत्व में थाना जैदपुर पुलिस द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर इधौलिया नहर पुलिया थाना जैदपुर से समय 05.40 बजे सुबह अभियुक्तगण 1. अतुल पुत्र जैसीराम निवासी शाहपुर कडेरा थाना जैदपुर जनपद बाराबंकी 2. धीरेन्द्र कुमार पुत्र रामचन्द्र निवासी शाहपुर कडेरा थाना जैदपुर जनपद बाराबंकी 3. शुभम पुत्र रामदेव निवासी कन्धवापुर थाना असन्द्रा जनपद बाराबंकी को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से 50-50 ग्राम कुल *150 ग्राम नाजायज अफीम लगभग 10 लाख रुपये कीमती की* बरामद किया गया । अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना जैदपुर में मु.अ.सं. 53-55/2020 धारा 18/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया।


 
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण-*
1. अतुल पुत्र जैसीराम निवासी शाहपुर कडेरा थाना जैदपुर जनपद बाराबंकी।
2. धीरेन्द्र कुमार पुत्र रामचन्द्र निवासी शाहपुर कडेरा थाना जैदपुर जनपद बाराबंकी।
3. शुभम पुत्र रामदेव निवासी कन्धवापुर थाना असन्द्रा जनपद बाराबंकी।


*गिरफ्तारी का स्थान व समय-*
आज दिनांक 04.03.2020 को समय 05.40 बजे सुबह इधौलिया नहर पुलिया थाना जैदपुर जनपद बाराबंकी।


*बरामदगीः-*
150 ग्राम नाजायज अफीम (कीमत लगभग 10 लाख रुपये) ।



*पुलिस टीम-* 
1. प्रभारी निरीक्षक श्री अमरेश सिह बघेल थाना जैदपुर जनपद बाराबंकी।
2. अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक श्री धन्नजय सिंह थाना जैदपुर जनपद बाराबंकी।
3. उ0नि0 वीरेन्द्र बहादुर सिंह थाना जैदपुर जनपद बाराबंकी।
4. हे0का0 गजेन्द्र सिंह, का0 पवन सिंह, का0 शहनवाज थाना जैदपुर जनपद बाराबंकी।


Featured Post

दिल्ली में पहला ज्वैलर्स एसोसिएशन एवं ऑल इंडिया स्वर्णकार समाज एसोसिएशन का राष्ट्रीय अधिवेशन संपन्न

दिनांक 22 दिसंबर 2024 को महाराजा अग्रसेन भवन दिल्ली में ऑल इंडिया ज्वैलर्स एसोसिएशन एवं ऑल इंडिया स्वर्णकार समाज एसोसिएशन का राष्ट्रीय अधिवे...