तेवर में दिखे अधिकारी, जाम व अवैध सड़क खुदाई में होगी सख्त कार्रवाई

*तेवर में दिखे अधिकारी जाम व अवैध सड़क खुदाई में होगी सख्त कार्रवाई*



 *कानपुर मंडल आयुक्त डॉक्टर सुधीर एम बोबडे की अध्यक्षता में कानपुर की यातायात व्यवस्था पर सुधार किए जाने के लिए कैंप कार्यालय में बैठक संपन्न हुई। बैठक में मंडलायुक्त ने नगर निगम के अधिकारी को बड़ा चौराहा पर पुलिस के निर्देशन में अनाधिकृत अवैध होर्डिंग हटाए जाने और जलभराव की समस्या से कैसे निजात पाई जाय कराने के निर्देश दिए। उन्होंने बड़े चौराहे के विद्युत लाइन के लटकते तारों को हटाए जाने तथा सिटी बस तथा ऑटो रिक्शा की हाल्टिंग पॉइंट तय किए जाने के लिए नगर आयुक्त, ए डी एम सिटी तथा पुलिस अधिकारियों के साथ स्थान चिन्हित करने के निर्देश दिए।*
*उन्होंने मेस्टन रोड में पार्किंग न होने के कारण जाम लगने की स्थिति की समस्या का समाधान करने के लिए सीओ कोतवाली को निर्देश दिए। उन्होंने मूलगंज चौराहे पर केस्को के द्वारा पढ़े हुए सामान को तत्काल हटाए जाने नगर निगम के अधिकारी को निर्देशित किया ,कि कि सामान को जप्त करके store करके इस पर जुर्माना लगाई जाए , जिसकी जियो टैगिंग कराई जाए और जिस किसी अधिकारी की लापरवाही पाई गई हो तो संबंधित के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए। उन्होंने शहर में चलने के लिए ई रिक्शा के रूटों को निर्धारित किए जाने चाहिए। उन्होंने चौराहे में नवीन मार्केट और क्रिस्टल पार्क में जोड़ने हेतु मेट्रो से एलाइनमेंट कर के लिए नगर निगम मेट्रो के अधिकारियों की संयुक्त टीम के द्वारा विचार कर एवं विश्लेषण कर पार्किंग की व्यवस्था हेतु स्थान चिन्हित किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने क्रिस्टल पार्किंग के बाहर एकत्र कूड़े को हटाए जाने के लिए नगर निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया।*


*नरोना चौराहा सहित 10 चौराहों पर ओमेक्स के द्वारा टाइमर ट्रैफिक व्यवस्था कराए जाने के संबंध में निर्देश दिए। अफीम कोठी चौराहे पर डिवाइडर को बढ़ाए जाने के लिए पीडब्ल्यूडी एनएच एसपी ईस्ट एसपी ट्रैफिक से मौके पर स्थली निरीक्षण कर कार्रवाई कराए जाने हेतु निर्देशित किया तथा पानी के निकासी की व्यवस्था भी कराए जाने के निर्देश दिए टाटमिल चौराहे पर रोडवेज की सवारियों को रोड पर खड़े करने के संबंध में साइनस की व्यवस्था जेब्रा लाइन एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं कराए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने रामादेवी चौराहे पर सब्जी मंडी को पुल के नीचे लगाए जाने तथा इंटरलॉकिंग का कार्य कराकर कराए जाने के संबंध में नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए।*
*स्मार्ट सिटी परियोजना के अंतर्गत सीसीटीवी कैमरा बचे हुए चौराहों में शीघ्र लगाए जाने के निर्देश दिए तथा जरूर चौकी एवं कल्याणपुर क्रॉसिंग पर जाम की समस्या को देखते हुए रेलवे का सिंगपुर अंडरपास बनाए जाने हेतु पत्राचार कर कार्रवाई किए जाने के निर्देश कानपुर विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को दिए। उन्होंने रामादेवी चौराहे पर जाम की समस्या से निजात दिलाने हेतु रोडवेज की बसों को चौराहे पर खड़े किए जाने हेतु स्थान चिन्हित कर कार्रवाई कराने के निर्देश दिए। कल्याणपुर स्टेशन के पास आशा देवी मंदिर खाली जमीन पर टेंपो खड़े कराए जाने की व्यवस्था कराए जाने तथा विरेंद्र स्वरूप स्कूल के पास पुलिया को चौड़ी करने के संबंध में पीडब्ल्यूडी के अधिकारी को निर्देशित किया। रावतपुर तिराहा एवं जीटी नर्सिंग होम के बीच सड़क को समझाने तथा बिजली के पोल को किनारे किए जाने के संबंध में केस को एडब्ल्यूडी मेट्रो के साथ समन्वय करने के साथ चुन्नी गंज चौराहे पर टेलीफोन के खंभे को तत्काल हटाने की टेलीफोन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया।*


*विजय नगर चौराहा से काकादेव जाने वाली मार्ग में टेंपो स्टैंड हेतु स्थान चिन्हित कर कार्यवाही किए जाने के निर्देश नगर निगम एसपी ट्रैफिक तथा संबंधित एसपी पुलिस को दिए lउन्होंने नौबस्ता चौराहा पर पर टूटे चबूतरा और सड़क को मरम्मत कराए जाने के संबंध में नगर निगम और पीडब्ल्यूडी को अधिकारियों को निर्देशित किया बारादेवी चौराहे स्मार्ट सिटी से आईलैंड बनाए उन्होंने बैठक में जाने के कार्य तथा सड़क के किनारों का अधूरा काम व लाइट को ठीक कराए जाने के संबंध में नगर निगम के जोनल अधिकारी को निर्देशित कियाl बैठक में आईजी श्री मोहित अग्रवाल, जिलाधिकारी श्री ब्रम्हदेव राम तिवारी ,नगर आयुक्त, श्री अक्षय त्रिपाठी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अनंत देव तिवारी, पुलिस अधीक्षक यातायात श्री सुशील कुमार, अपर जिलाधिकारी नगर एवं संबंधित विभागों के मंडल के अधिकारीगण उपस्थित रहे।*


Featured Post

दिल्ली में पहला ज्वैलर्स एसोसिएशन एवं ऑल इंडिया स्वर्णकार समाज एसोसिएशन का राष्ट्रीय अधिवेशन संपन्न

दिनांक 22 दिसंबर 2024 को महाराजा अग्रसेन भवन दिल्ली में ऑल इंडिया ज्वैलर्स एसोसिएशन एवं ऑल इंडिया स्वर्णकार समाज एसोसिएशन का राष्ट्रीय अधिवे...