*आशू यादव की कलम कानपुर से खास रिपोर्ट उत्तर प्रदेश ऑल इंडिया रिपोर्ट कानपुर*
➖➖➖➖➖➖➖➖🦉
*तेज रफ्तार पेट्रोल का टैंकरj अनियंत्रित होकर पलटा,जमकर ग्रामीणों ने लूटा पेट्रोल*
*सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया भर्ती*
*मौके पर पहुंची अग्निशमन विभाग की गाड़ियां*
*ज्ञात हो कि आज करीब दोपहर एक बजे जालौन जनपद के कदौरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत उदनपुर गांव के पास माती से महोबा जा रहा तेज रफ्तार पेट्रोल से भरा रिलायंस कंपनी का टैंकर जिसका नम्बर यू.पी 53 डी.टी 5474 डिवाइडर से टकराकर अनियंत्रित होकर पलट गया जिसके बाद सूचना मिलते ही कदौरा थाना की पुलिस व डायल112 की पी.आर.वी 1585 के सिपाहियों ने पहुंच कर घायल चालक हरमोहन सिंह व सवारी इमरान,सुफियान को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कदौरा में भर्ती कराया गया तो वहीं आनन-फानन में पुलिस द्वारा किसी भी तरह की बड़ी अनहोनी न होने के चलते अग्निशमन विभाग जनपद हमीरपुर व जनपद जालौन की गाड़ियों को बुलाया गया।*
*फिलहाल जहां एक ओर पानी की तरह दिखने वाला रिलायंस कम्पनी का पेट्रोल से भरा टैंकर पलटने की सूचना मिलते ही ग्रामीण क्षेत्र व आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया तो वहीं दूसरी ओर अपनी जान की परवाह न करते हुए पुलिस के द्वारा मना करने के बावजूद भी ग्रामीणों ने टैंकर से जमकर बाल्टियों में भर-भर कर पेट्रोल लूटने का आनंद उठाया लेकिन ग्रामीण ये भूल गए कि यदि किसी भी तरह का बड़ा हादसा हो गया तो इसका जिम्मेदार कौन होगा खैर पेट्रोल टैंकर को क्रेन मशीन की मदद से सीधा कर दिया गया।*
*वहीं मौके पर कदौरा थानाध्यक्ष जीतेन्द्र कुमार,एस.आई रामनरेश,कस्बा इंचार्ज आलोक पाल,संजय पाल,धीरेंद्र व डायल112 की पी.आर.वी 1585 में तैनात हैडकांस्टेबल देवेंद्र कुमार,हरनारायण,चालक शिवकरन सिंह समेत भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।*
➖➖➖➖➖➖➖➖
*आशू यादव की कलम कानपुर से खास रिपोर्ट उत्तर प्रदेश ऑल इंडिया रिपोर्ट*