*आशू यादव की खास रिपोर्ट S.U.B ब्यूरो चीफ कानपुर*✒️
*सम्पत्ति के लिए नशेड़ी भांजे ने चाकू मारकर किया मामा की हत्या*
*कानपुर रेल बाजार स्थित कुम्हार मंडी में एक युवक सुमित ने रिश्तों को कत्ल करते हुए अपने मामा सुरेश की ही चाकू मारकर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देकर भाग रहे आरोपित को पड़ोसी युवक ने पकड़ कर पुलिस को सूचना दी। पुलिस के मुताबिक आरोपित ने मामा की हत्या संपत्ति के लिए की है।
सुरेश अपनी मां कमला और पत्नी मंजू के साथ कुम्हार मंडी में रहते थे। उनके बड़े भाई हरिशंकर कैंट स्थित डीएसई लाइन में परिवार के साथ रहते हैं। भतीजे मोहित ने* *बताया कि सोमवार पूर्वाह्न 11 बजे चाचा सुरेश राशन का फॉर्म लेकर भरवाने जा रहे थे। इस दौरान घर से कुछ दूर ही सुमित ने उन्हें रोक लिया और चाकू से ताबड़तोड़ कई वार कर दिए।
शोर शराबा सुनकर पड़ोसी रोहित ने आरोपित सुमित को दबोचा लिया और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस आरोपित को थाने ले गई। आनन-फानन में स्वजन सुरेश को निजी अस्पताल ले गए। हालत नाजुक होने पर डॉक्टर ने उन्हें हैलट अस्पताल रेफर कर दिया, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। बताते हैं कि आरोपित सुमित पहले मां की मौत के बाद मामा सुरेश के साथ ही रहता था। बाद में नशेबाजी व गलत आदतों में पड़ जाने के कारण करीब चार साल पहले मामा ने उसे घर से निकाल* *दिया था।
थाना प्रभारी दधिबल तिवारी ने बताया कि आरोपित नशेबाज है, उसे हिरासत में ले लिया गया है। वहीं स्वजनों का कहना है कि आरोपित की नशेबाजी से तंग आकर उसे उन्होंने घर से बाहर निकाल दिया था। फिलहाल आरोपित से पूछताछ करने पर प्रथम दृष्टया यह बात सामने आई है कि आरोपित ने प्रॉपर्टी के लिए वारदात को अंजाम दिया है।*