सालों से फिल्‍मों से दूर हैं फरदीन खान, फिर भी हैं करोड़ों के मालिक

: *सालों से फिल्‍मों से दूर हैं फरदीन खान, फिर भी हैं करोड़ों के मालिक*
*फरदीन खान (Fardeen Khan) की शुरुआती दो-चार *फिल्में तो हिट हुईं, लेकिन इसके बाद वो ऐसे फ्लॉप हुए कि 9 साल से नजर नहीं आए हैं. बताया जाता है उन‍की एक गलती और लत के कारण उनका फिल्‍मी*



   
*मुंबई: बॉलीवुड (Bollywood) *के मशहूर एक्टर फिरोज खान* *(Feroz*  *Khan) के बेटे* *फरदीन खान (Fardeen Khan) आज यानी 8 मार्च को अपना 46वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. हर साल बॉलीवुड में नए चेहरे लॉन्च किए जाते हैं. उनमें से कुछ तो हिट जाते हैं और* *गुमनामी में चले जाते हैं. ऐसे ही स्‍टार किड में से एक हैं फरदीन खान. उन्‍होंने जब बॉलीवुड में एंट्री की थी तब दर्शकों को उम्मीद थी कि ये हैंडसम हंक एक दिन बड़ा सुपरस्टार बनेगा. फिरोज खान* *का बेटा होने के नाते सबने यह अनुमान लगा लिया था कि पिता की तरह बेटा भी बॉलीवुड में काम करके अच्‍छा नाम कमाएगा, लेकिन इस मामले में वह अपने पिता से काफी पीछे रह गए.*
*फरदीन खान की शुरुआती दो-चार फिल्में तो हिट हुईं, लेकिन इसके बाद वो ऐसे फ्लॉप हुए कि 9 साल से नजर नहीं आए हैं. बताया जाता है उन‍की एक गलती और लत के कारण उनका फिल्‍मी करियर पूरी तरह से बर्बाद हो गया. आज उनके जन्‍मदिन के मौके पर जानते हैं कि आखिर वह क्या वजह थी, जिसके चलते फरदीन खान का पूरा फिल्मी करियर खत्म हो गया और उन्होंने फिल्‍मी दुनिया से इतनी दूरी बना ली है*
*दरअसल, 'नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो' ने साल 2001 में फरदीन खान को कोकेन नाम का ड्रग लेते हुए पकड़ा था. जिसके बाद मुंबई (Mumbai) की विशेष अदालत ने उन पर मुकदमा भी चला दिया था, लेकिन उन्‍होंने खुद ही गलती स्‍वीकार कर ली, जिसके बाद 2012 में उनको उस केस से बरी कर दिया गया. 'नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्सटांसेज (एनडीपीएस)' अदालत ने यह स्पष्ट किया कि अगर उन्हें इसी अपराध के लिए भविष्य में दोबारा गिरफ्तार किया जाता है. तो यह छूट उनसे वापस ले ली जाएगी.*
*कुछ वक्‍त के बाद फरदीन कुछ समय के लिए रिहैब में भी रह कर आए थे. यह गलती उनको बहुत भरी पड़ गई थी. इस घटना के बाद फरदीन का करियर इस तरह तबाह हुआ कि उनकी एक भी फिल्‍म नहीं चल पाई और वह बड़े पर्दे से एकदम दूर हो गए. पर्दे से दूर रहने के बाद जब वह वापस लाइमलाईट में आए थे, तो उनका वजन काफी बढ़ा हुआ नजर आया. जब मीडियाकर्मियों ने उनके इस बढ़े हुए वजन की वजह पूछी तो उन्‍होंने कहा था, 'न तो शर्मिंदा हूं, न आहत हूं और न तो अंधा हूं. मैं खुश हूं? वास्तव में जीवन का सबसे खुशनुमा पल जी रहा हूं.'*
    *फिल्मों से दूर होने के बाद फरदीन इस वक्त अपने पिता फिरोज खान की विरासत संभाल रहे हैं. फिरोज खान ने बंगलुरु में सौ एकड़ से भी ज्यादा जमीन ली थी. वहां उनका एक फार्महाउस है, जिसमें घोड़े भी हैं. एक इंटरव्‍यू के दौरान उन्‍होंने यह भी कहा था कि वह इस वक्‍त फिल्‍मों के स्क्रिप्‍ट पढ़ रहे हैं. जल्‍द ही वे डायरेक्‍टर और प्रोड्यूसर के रूप में भी नजर आ सकते हैं.*


Featured Post

दिल्ली में पहला ज्वैलर्स एसोसिएशन एवं ऑल इंडिया स्वर्णकार समाज एसोसिएशन का राष्ट्रीय अधिवेशन संपन्न

दिनांक 22 दिसंबर 2024 को महाराजा अग्रसेन भवन दिल्ली में ऑल इंडिया ज्वैलर्स एसोसिएशन एवं ऑल इंडिया स्वर्णकार समाज एसोसिएशन का राष्ट्रीय अधिवे...