रोमानिया से आया युवक, एटीएम से उड़ा रहा था भारतीयों का पैसा।

राजधानी दिल्ली दिल्ली के साउथ डिस्ट्रिक्ट के ग्रेटर कैलाश पुलिस स्टेशन के अंतर्गत क्षेत्र में एक पीड़ित युवक ने शिकायत दी कि उसके एटीएम से किसी शख्स ने पैसे निकाल लिए हैं।



जिसके बाद पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू करी। साउथ दिल्ली डिस्ट्रिक्ट की साइबर सेल टीम व ग्रेटर कैलाश थाना पुलिस ने मिलकर एक टीम का गठन किया जिसके बाद पड़ताल शुरू की गई।


तफ्तीश में सीसीटीवी की मदद से आरोपी की पहचान की गई वह यह भी पता लगाया गया कि यह युवक रोमानिया का निवासी है जिसकी पहचान नाम क्लाउडयू कॉस्मिन उम्र 29 निवासी रोमानिया के रूप में हुई है। तफ्तीश में पता लगा की यह युवक रोमानिया से भारत दिल्ली में कई बार आना जाना कर रहा है जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को अपनी गिरफ्त में लिया और पूछताछ पर आरोपी ने बताया कि वह भारत में पर्यटक वीजा व बिजनेस वीजा के तहत आता था। 


युवक ने बताया की स्कीमिंग डिवाइस और स्पाई कैमरे की मदद से जिसमें मेमोरी कार्ड लगा होता था एटीएम में उपयोग करने वाले कार्ड उनका नंबर व पिन कोड की जानकारी प्राप्त कर यह युवक एटीएम से लोगों के अकाउंट में से पैसे निकाल लिया करता था।
तफ्तीश में पता चला इस युवक के ऊपर पहले के कोई इस तरह के मुकदमे दर्ज नहीं है आसानी से पैसा प्राप्त करने की लालसा में यह युवक हिंदुस्तान में आकर इन गतिविधियों को अंजाम दे रहा था।


पुलिस ने युवक के पास से 8 क्लोन प्लास्टिक कार्ड, एक लैपटॉप, एक मोबाइल फोन, एक इलेक्ट्रॉनिक्स सर्किट बनाने की मशीन, एक शर्ट और टीशर्ट जो आरोपी वारदात करते वक्त पहना करता था और फेस मास्क हेड कैप इत्यादि सामान जिससे एटीएम के अंदर मुंह छुपाने के प्रयोग में लाया जा सकता था पुलिस ने बरामद किया है।


पुलिस की पूछताछ आरोपी से जारी है पुलिस का कहना है कि पूछताछ पर और भी कई केसों का खुलासा हो सकता है।


Featured Post

दिल्ली में पहला ज्वैलर्स एसोसिएशन एवं ऑल इंडिया स्वर्णकार समाज एसोसिएशन का राष्ट्रीय अधिवेशन संपन्न

दिनांक 22 दिसंबर 2024 को महाराजा अग्रसेन भवन दिल्ली में ऑल इंडिया ज्वैलर्स एसोसिएशन एवं ऑल इंडिया स्वर्णकार समाज एसोसिएशन का राष्ट्रीय अधिवे...