राजस्थान से राज्यसभा सीट के लिए तारिक अनवर का नाम लगभग तय

राजस्थान से राज्यसभा सीट के लिए तारिक अनवर का नाम लगभग तय


Mar 11, 2020 मो रिजवान


राजस्थान से राज्यसभा की तीन सीटों के लिए 26 मार्च को चुनाव होना है। मौजूदा विधायक संख्या के आधार पर कांग्रेस के खाते में दो सीटें जानी तय हैं और पार्टी को अपने प्रत्याशियों के नाम अगले दो दिन में तय करने होंगे क्योंकि नामांकन 13 मार्च तक होंगे।


ऐसे में कांग्रेस नेता तारिक अनवर को राजस्थान से राज्यसभा प्रत्याशी बनाया जा सकता है। कांग्रेस आलाकमान की ओर से अनवर के नाम को लगभग फाइनल कर दिया गया है। जबकि डूंगरपुर के दिनेश खोडनिया के नाम पर मंथन चल चल रहा है।


मुख्यमंत्री गहलोत ने शनिवार को राज्यसभा सीटों को लेकर नाम तय करने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से दिल्ली में मुलाकात की थी। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और डिप्टी सीएम सचिन पायलट भी दिल्ली में हैं।


राजस्थान में राज्यसभा की कुल 10 सीटे हैं जिनमें से फिलहाल नौ भाजपा व एक कांग्रेस के पास है। कांग्रेस ने पिछले साल अगस्त में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को यहां से राज्यसभा के लिए चुना था। भाजपा के तीन राज्यसभा सदस्य विजय गोयल, नारायण पंचारिया व रामनारायण डूडी का कार्यकाल नौ अप्रैल को पूरा हो रहा है।


राज्य विधानसभा में कुल 200 विधायकों में से कांग्रेस के पास 107 विधायक व भाजपा के पास 72 विधायक हैं। राज्य के 13 में से 12 निर्दलीय विधायकों का समर्थन भी कांग्रेस को है। राजस्थान से राज्यसभा की तीन सीटों के लिए 26 मार्च को मतदान होगा।


Featured Post

दिल्ली में पहला ज्वैलर्स एसोसिएशन एवं ऑल इंडिया स्वर्णकार समाज एसोसिएशन का राष्ट्रीय अधिवेशन संपन्न

दिनांक 22 दिसंबर 2024 को महाराजा अग्रसेन भवन दिल्ली में ऑल इंडिया ज्वैलर्स एसोसिएशन एवं ऑल इंडिया स्वर्णकार समाज एसोसिएशन का राष्ट्रीय अधिवे...