*कानपुर ब्रेकिंग न्यूज़।*
<______________________>
*आशू यादव की कलम।*
*कानपुर से खास रिपोर्ट।*
<_______________________>
*पुलिस ने खंगाला MLC *कमलेश पाठक का आपराधिक इतिहास-प्रशासन ढहा सकता है *पालिका की भूमि पर बना गेस्ट* *हाउस*
*औरैया 17 मार्च 20- मंजुल चौबे हत्याकांड मामले में आरोपी सपा एमएलसी कमलेश पाठक पर अब जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन की गाज गिरती दिखाई दे रही है पुलिस द्वारा निकाले गए आपराधिक इतिहास को देखें तो पुलिस प्रशासन के मूड का पता चल जाता है औरैया नगर व देहात में MLC कमलेश उनके चहेतों द्वारा कब्जियाई गयी तमाम बेशकीमती जमींनो तालाबों और मंदिरों पर अब जिला प्रशासन का डंडा चलना तय है तो MLC के गेस्ट हाउस पर प्रशासन का डंडा चलना तय माना जा रहा है ADG जय नारायण सिंह ने इस मामले में अधिकारियों के साथ बैठक कर तमाम जानकारियां जुटाई है और SP सुनीति को सख्त दिशा निर्देश* *दिए है और उनके आधार पर अब प्रशासन समाजवादी पार्टी नेता व MLC कमलेश पाठक द्वारा किये गए अवैध कब्जों की बारीकी से जाँच करेगा और कमलेश पाठक द्वारा बनारसीदास में अवैध रूप से पालिका की भूमि पर बनाया हुआ गेस्ट हाउस जल्द गिराया जायेगा IG मोहित अग्रवाल ने यह भी कहा था कि पाठक द्वारा बनाये गए गेस्ट हाउस को ढहाने का हाई कोर्ट से आदेश भी हो चूका था लेकिन उनके रसूख के चलते ढहाने की कार्यवाही पर अमल नहीं हो सका था अब जिला प्रशासन से विचार करने के उपरान्त जल्द ही गेस्ट हाउस को ढहाने की कार्यवाही की जाएगी उधर सपा एमएलसी कमलेश पाठक सहित दोनों भाइयों की निकाली गई आपराधिक हिस्ट्री में पुराने मुकदमो में कमलेश पाठक पर 31, संतोष पाठक पर 9, मुक़दमे और रामू पाठक पर 7 मुकदमे दर्ज होना औरैया पुलिस द्वारा बताया गया है*
*बिग ब्रेकिंग औरैया*
*पुलिस को मिली सफलता*
*अधिवक्ता व उसकी बहिन के दोहरे हत्याकांड में शामिल 25 -25 हजार के दोनों इनामी आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार।*