नदी में नाव पलटने से 5 महिलाओं समेत 6 लापता, मुख्यमंत्री ने दुःख किया व्यप्त

*नदी में नाव पलटने से 5 महिलाओं समेत 6 लापता, मुख्यमंत्री ने दुःख किया व्यप्त*
   



*चंदौली। जिले में एक नाव नदी में पलटने से उस पर सवार पांच महिलाओं समेत छह लोगों की मरने की आशंका जताई जा रही है। यह दुर्घटना शनिवार देर शाम को घटी, जिसके बाद स्थानीय प्रशासन ने बड़े पैमाने पर बचाव* *अभियान शुरू किया, जो देर रात तक जारी रहा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए जिला प्रशासन से यह सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि राज्य आपदा राहत बल को बचाव कार्य के लिए बुलाया जाए। वाराणसी से राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल की एक टीम को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया और जिले में भारी पुलिस* *बल तैनात किया गया था। वहीं जिला अधिकारी और पुलिस अधीक्षक भी बचाव अभियान का निर्देशन करने के लिए मौके पर पहुंच गए थे।*
*दरअसल, बता दे कि शनिवार शाम 40 मजदूर एक नाव में सवार होकर गंगा नदी पार कर घर लौट रहे थे। इसी दौरान बीच नदी में पहुंचने पर नाव पलट गई। कुटियाल ने कहा कि 35 लोग तैर कर किनारे आने में सफल रहे लेकिन पांच महिलाओं सहित छह लोग लापता हैं। यह घटना धीना थाना क्षेत्र के महेजी गांव के पास घटी हैं।*


Featured Post

दिल्ली में पहला ज्वैलर्स एसोसिएशन एवं ऑल इंडिया स्वर्णकार समाज एसोसिएशन का राष्ट्रीय अधिवेशन संपन्न

दिनांक 22 दिसंबर 2024 को महाराजा अग्रसेन भवन दिल्ली में ऑल इंडिया ज्वैलर्स एसोसिएशन एवं ऑल इंडिया स्वर्णकार समाज एसोसिएशन का राष्ट्रीय अधिवे...