मुनाफाखोरी करते पकड़े गए बाबा रामदेव! NAA ने पतंजलि आयुर्वेद पर लगाया 75.08 करोड़ का जुर्माना

मुनाफाखोरी करते पकड़े गए बाबा रामदेव! NAA ने पतंजलि आयुर्वेद पर लगाया 75.08 करोड़ का जुर्माना



18/03/2020  m rizwan 



देशभर में मुनाफ़ाख़ोरी का दौर चल रहा है। इसी बीच बाबा रामदेव की पतंजलि ने भी अपने हाथ साफ़ कर लिए तथा जीएसटी की दरें घटने के बावज़ूद भी अपने उत्पादों के दाम काम नहीं करे।


बाबा रामदेव की स्वदेशी ब्रांड कंपनी पतंजलि ने 2017 में जीएसटी की दर 28 से 18 फीसदी कम होने के बावज़ूद भी अपने उत्पादों के दाम नहीं घटाए थे बल्कि कुछ उत्पादों जैसे वॉशिंग पॉवडर के दाम बड़ा दिए, जिस कारण ग्राहकों को अधिक दाम पर सामान खरीदना पड़ा।
बाबा रामदेव द्वारा अपने उत्पादों को अधिक दाम में बेचने के कारण नेशनल एंटी प्रॉफिटिंग अथॉरिटी ने बाबा रामदेव की पतंजलि आयुर्वेद को दोषी ठहराते हुए 75.08 करोड़ रूपए का जुर्माना लगाया है।



12 मार्च को दिए आदेश में अथॉरिटी ने बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि से तुरंत इस जुर्माने को भरने के लिए कहा है। लेकिन अब देखना यह है क्या बाबा जुर्माना भरते है या फिर बाबा भी अंबानी-अडानी की तरह सरकार से जुगाड़ लगवा कर यह जुर्माना माफ़ करवा लेंगे।


Featured Post

ट्रांसपोर्टोंरों कि आयोग गठन की मांग जायज: सुनील अग्रवाल

ट्रांसपोर्टोंरों को किसी भी तरह की कानूनी सहायता की जरूरत पड़े तो 24 घंटे तैयार: वेद भूषण शर्मा  सरकार 2 महीने में ट्रांसपोर्ट आयोग के गठन क...