मध्यप्रदेश में सीएम पद की दौड़ में मामा शिवराज पिछड़े

मध्यप्रदेश में सीएम पद की दौड़ में मामा शिवराज पिछड़े, अब ये नाम चल रहा सबसे आगे, अमित शाह ने की अकेले में बात


22/03/2020 मो रिजवान 



मध्यप्रदेश में कमलनाथ के इस्तीफे के बाद ये बात तो तय हो गई है कि मध्यप्रदेश में भाजपा की सरकार बनना तय हो गया है. भाजपा की ओर से शपथ ग्रहण के लिए 25 मार्च की तारीख भी तय कर दी गई है, लेकिन अभी तक ये तय नहीं हो पाया है कि आने वाले समय में एमपी का राजकुमार कौन होगा. इसको लेकर ही 23 मार्च को बीजेपी विधायक दल की बैठक होगी. लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस समय सबसे आगे नरेंद्र सिंह तोमर का नाम चल रहा है.


हालांकि ये फैसला 23 मार्च को होने वाली बैठक के बाद ही किया जाएगा. शनिवार को गोपाल भार्गव के नेतृ्त्व में राज्यपाल से मिलने के लिए राजभवन पहुंचे. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ये मुलाकात सूबे में नई सरकार बनाने की कवायद है. उधर भाजपा विधायक नरोत्तम मिश्रा ने दावा किया है कि दो दिन में एमपी में भाजपा की सरकार बन जाएगी.


पार्टी के सूत्रों की मानें तो इस समय सीएम पद की दौड़ में सबसे आगे नरेंद्र सिंह तोमर हैं, उसके बाद शिवराज सिंह चौहान का नाम आता है. इसके बाद नरोत्तम मिश्रा के नाम की चर्चा है. हालांकि इस समय नरेंद्र सिंह तोमर का ही नाम सबसे आगे चल रहा है. क्योंकि गृहमंत्री अमित शाह ने नरेंद्र सिंह तोमर से अकेले में कुछ बात की है.


धर्मेंद प्रधान से भी दोनों की बातचीत हुई, जिससे ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि नरेंद्र सिंह तोमर या शिवराज सिंह चौहान में से एक को सीएम के रुप में ताजपोशी की जा सकती है, वहीं नरोत्तम मिश्रा को सरकार में पावरफुल दर्जा दिया जाएगा.


Featured Post

ट्रांसपोर्टोंरों कि आयोग गठन की मांग जायज: सुनील अग्रवाल

ट्रांसपोर्टोंरों को किसी भी तरह की कानूनी सहायता की जरूरत पड़े तो 24 घंटे तैयार: वेद भूषण शर्मा  सरकार 2 महीने में ट्रांसपोर्ट आयोग के गठन क...