*आशू यादव की खास रिपोर्ट SUB ब्यूरो चीफ कानपुर*✒️
➖➖➖➖➖➖➖✒️
*ब्रेकिंग न्यूज, अलीगढ़*
*लूट के विरोध में बदमाशों ने बाइक सवार युवक को मारी गोली*
*थाना जवां क्षेत्र के गांव नरौली व *खेड़ा खुर्द के बीच घटना*
*युवक की हालत खतरे से बाहर*
*सूचना पर सीओ तृतीय पहुंचे अस्पताल*
*अलीगढ़ के थाना जवां क्षेत्र के गांव नरौली व खेड़ा खुर्द के बीच बुधवार रात बाइक सवार युवक को विरोध करने पर बदमाशों ने गोली मार दी। घटना के दौरान युवक ने बाइक की चाबी खेत में फेंक दी।
इसी बात से गुस्साए बदमाशों ने फायर कर दिया।* *गोली युवक के पेट में लगी है। *हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। उपचार के लिए निजी *अस्पताल में भर्ती कराया।
*जानकारी के अनुसार नरेश पुत्र मुकेश ठाकुर मूल रूप से गांव* *खेड़ा बुजुर्ग थाना जवां (अलीगढ़) के रहने वाले हैं और वर्तमान में रामघाट रोड स्थित रामबाग कालोनी में अपनी बहन के घर पर रहते हैं। नरेश सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं।
बुधवार रात वह बोरी में आलू लेकर गांव जा रहे थे। गांव नरौली व खेड़ा खुर्द के बीच तीन बदमाश पहले से घात लगाए बैठे थे। बदमाशों ने नरेश को रोकते ही बाइक की चाबी निकालनी चाही।
इससे पहले ही नरेश ने चाबी निकालकर खेत में फेंक दी। जिस पर बदमाशों ने नरेश पर गोली चला दी और अधमरा छोड़कर भाग गए। गोली नरेश के पेट में लगी थी। फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के गांव के ग्रामीण आ गए।
इधर, नरेश ने पेट पर अंगोछा बांध लिया और फोन से परिजनों को घटना की जानकारी दी। इसके बाद उसे रामघाट रोड स्थित निजी में भर्ती कराया गया। सीओ तृतीय अनिल कुमार समानिया ने बताया कि युवक की हालत खतरे से बाहर है। मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। बदमाशों की तलाश में पुलिस टीमें लगा दी हैं।