*आशू यादव की कलम कानपुर से खास रिपोर्ट।*
*KANPUR: लोगों में नहीं अफवाहों में फ़ैल रहा कोरोना*
*कानपुर (Kanpur) के डीआईजी अनंत देव तिवारी ने बताया कि सीएमओ ने फोन पर वायरल होने वाले फर्जी मैसेज जानकारी दी थी। कल्याणपुर थाने में आईटी एक्ट के तहत अज्ञात लोगों पर एफआईआर दर्ज करा दी गई है। जानलेवा कोरोना वायरस (Coronavirus) को लेकर लोग परेशान हैं। सरकारी और गैर सरकारी संगठन के साथ जिम्मेदार लोग वायरस से बचने के लिए जागरुकता फैला रहे हैं। सोशल मीडिया से लेकर टीवी और अखबारों में जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। वहीं कोरोना को लेकर शरारती तत्वों ने अफवाह फैलाना भी शुरू कर दिया है। कानपुर में ऐसे ही अफवाह फैलाने वालों पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। अज्ञात लोगों पर एफआईआर दर्ज करने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।*
*डीआईजी अनंत देव तिवारी*
*दरअसल कोरोना को लेकर फर्जी मैसेज व्हाट्सएप ग्रुपों में वायरल हो रहा है। सीएमओ ने मामले की जानकारी होने पर डीआईजी को पत्र लिखकर एफआईआर दर्ज करने को कहा। इस पर डीआईजी ने साइबर सेल प्रभारी को मामले की जांच देते हुए कल्याणपुर थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी है।*