कुख्यात शराब माफिया राकेश घटायन की मेरठ की संपत्ति भी सीज़

*आशू यादव की कलम। खास रिपोर्ट, कानपुर से।*
🦅


*जनपद मुजफ्फरनगर*


  *कुख्यात शराब माफिया राकेश घटायन की मेरठ की संपत्ति भी सीज़*🦅


 *अवगत कराना है की अभियुक्त राकेश पुत्र यशपाल की ग्राम गगसोना तहसील मवाना जनपद मेरठ में स्थित करीब 03 बीघा कृषि भूमि को आज थाना जानसठ पुलिस द्वारा तहसील मवाना प्रशासन के साथ राज्य सरकार के पक्ष में सीज किया।*


 *राकेश  पुत्र यशपाल निवासी ग्राम उत्तरी घटायन थाना जानसठ जनपद मुज़फ्फरनगर* *के विरुद्ध अवैध तरिके से अर्जित की गयी सम्पत्ति (ग्राम गगसौना तहसील मवाना जनपद मेरठ में स्थित कृषि भूमि) धारा-14(1) के अन्तर्गत जब्त किया गया।*


 


     *आशू यादव की कलम। खास रिपोर्ट कानपुर से।*


Featured Post

दिल्ली में पहला ज्वैलर्स एसोसिएशन एवं ऑल इंडिया स्वर्णकार समाज एसोसिएशन का राष्ट्रीय अधिवेशन संपन्न

दिनांक 22 दिसंबर 2024 को महाराजा अग्रसेन भवन दिल्ली में ऑल इंडिया ज्वैलर्स एसोसिएशन एवं ऑल इंडिया स्वर्णकार समाज एसोसिएशन का राष्ट्रीय अधिवे...