कोरोना वायरस को लेकर उत्तर प्रदेश में चली 2 घंटे की बैठक सीएम  चिंतित

कोरोना वायरस को लेकर उत्तर प्रदेश में चली 2 घंटे की बैठक सीएम  चिंतित



*दो घण्टे चली सीएम योगी की वीडियो कांफ्रेंसिंग*
_________________________
*लखनऊ यूपी कानपुर और बिजनौर के जिलाधिकारी पर हुए नाराज कोरोना के लेकर यूपी के डीएम और स्वास्थ विभाग के अधिकारियों को सतर्कता बरतने व अलर्ट रहने का दिया आदेश 2 घंटे की वीसी में मेरठ में स्वाइन फ्लू की सीएमओ की रिपोर्ट पर सख्त हुए सीएम सभी जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षकों को जिलों में कानून व्यवस्था को ठीक करने का दिया निर्देश होली में कोई बवाल हुआ तो जिले के एसपी-डीएम होंगे जिम्मेदार, प्रधानी के चुनाव से पहले होली में विशेष सतर्कता बरतने के दिये निर्देश सभी एडीजी जोन-आईजी रेंज को जिलों में कैम्प करके स्थानीय विवाद में लिखित में बवाल न करने के लिए किया जाए पांबन्द प्रधान के चुनाव से पहले दुश्मनी को लेकर अकसर होती हैं घटनाएं इसलिए प्रधान के कैंडिडेट पर रखी जाए नज़र*


Featured Post

दिल्ली में पहला ज्वैलर्स एसोसिएशन एवं ऑल इंडिया स्वर्णकार समाज एसोसिएशन का राष्ट्रीय अधिवेशन संपन्न

दिनांक 22 दिसंबर 2024 को महाराजा अग्रसेन भवन दिल्ली में ऑल इंडिया ज्वैलर्स एसोसिएशन एवं ऑल इंडिया स्वर्णकार समाज एसोसिएशन का राष्ट्रीय अधिवे...