*कोरोना के बाद अब चीन में आया हंता वायरस, एक व्यक्ति की हुई मौत*
*दीपक शुक्ला एन्टी करप्शन इंडिया न्यूज बयूरो चीफ कानपुर*
पूरी दुनिया इस समय कोरोना के कहर से जूझ रही है। कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ चीन के वुहान शहर में जन्मे इस वायरस का असर चीन में कम हो रहा है मगर दूसरी तरफ चीन के युन्नान प्रांत से खबर आ रही है कि यहां एक व्यक्ति की हंता (Hanta virus) नाम के वायरस से मौत हुई है।
जिसके बाद सोशल मीडिया (Social media) पर लोग कह रहे है कि चीन हंता फिर से कोरोना की तरह महामारी न बन जाए।
युन्नान शहर में मिला वायरस
बता दें चीन के युन्नान शहर में हंता वायरस का एक पीड़ित बस में बैठकर जा रहा था। जिसकी बाद में मौत हो गई। प्रशासन ने इसके बाद उस बस में बैठे सभी लोगों की जांच की ताकि इस वायरस के फैलने की सारी संभावनाओं को खत्म किया जा सके। इसी बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर एक यूजर लिखता है कि चीन नई महामारी की परियोजना पर काम कर रहा है। जो चूहों को खाने से होती है।
चूहों के माध्यम से फैलता है वायरस
बता दें हंता वायरस चूहों के माध्यम से फैलता है। यह चूहों को घर के अंदर और बाहर करने से फैलता है वहीं जब हम किसी चूहे के मल, मूत्र को छूते हैं और उसे मुंह तक ले जाते हैं तब यह बीमारी फैलती है। विशेषज्ञों का कहना है कि यह वायरस हवा में फैलता है अगर कोई व्यक्ति संक्रमित व्यक्ति के संर्पक में आता है तो इस वायरस के फैलना का खतरा होता है।
38 प्रतिशत मौत का आंकड़ा
बता दें हंता वायरस जानलेवा है। इससे संक्रमित लोगों में मरने वाले का आंकड़ा 38 प्रतिशत पाया गया है। गौरतलब हो कि कोरोना वायरस इस समय पूरी दुनिया के लिए समस्या बना हुआ है। अभी यह पूरी दुनिया 16 हजार 500 से अधिक लोगों की जान ले चुका है। और इसका आंकड़ा धीरे-धीरे बढ़ता ही जा रहा है।