*आशू यादव की कलम। खास रिपोर्ट कानपुर से।*
<__________________>
🦅
*कीमतों पर पत्रकार मीनाक्षी का तंज- क्या ‘गौमूत्र’ से गाड़ी नहीं चल सकती?*
*भारत में डीजल और पेट्रोल के दाम लगातार बढ़ते जा रहे है। जिसके कारण मध्यमवर्गीय परिवार पर लगातार महंगाई की मार पड़ रही है, लोगों के लिए घर व वाहन चलाना मुश्किल होता जा रहा है।*
*वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने हाल ही में संपन्न जीएसटी कौंसिल की बैठक में पेट्रोल व डीजल के दाम पर एक झटके में 3 रूपए बड़ा दिए है। जिसका असर साफ़ तौर पर मध्यमवर्गीय परिवार पर पड़ेगा। देश में पहले से ही महंगाई की मार झेल रही जनता के लिए यह बहुत हानिकारक साबित हो रहा है।*
*36 रुपए में पेट्रोल बेचने का दावा करने वाले भाजपा नेता अब 70 पार होने पर चुप क्यों हैं : प्रियंका गांधी*
*पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम पर विपक्ष के बाद अब पत्रकारों ने भी मोदी सरकार पर निशाना साधना शुरू कर दिया है।पत्रकार मीनाक्षी जोशी ने ट्विटर पर तंज कसते हुए लिखा- क्या गौमूत्र से गाड़ी नहीं चल सकती? पेट्रोल डीज़ल की बढ़ती कीमतों को देखते हुए एक रिसर्च इस पर भी हो जाए।*
*सरकार देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी कर रही है।*
*इससे पहले कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम पर कहा था कि ‘दुनिया भर में कच्चे तेल के दाम घट चुके हैं मगर हिंदुस्तान में पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ रहे है। कच्चे तेल के दाम में गिरावट का फायदा आम लोगों को क्यों नहीं मिल रहा है? क्यों आम लोगो को महंगाई की मार झेलनी पड़ रही है?’*