कप्‍तान का चला चाबुक, इंस्‍पेक्‍टर कैंट सस्‍पेंड

*कानपुर ब्रेकिंग न्यूज़।*
     <____________________>
  *आशू यादव की कलम कानपुर से खास रिपोर्ट, उत्तर प्रदेश*
 <_______________________>


*कप्‍तान का चला चाबुक, इंस्‍पेक्‍टर कैंट सस्‍पेंड, दो दारोगा और तीन सिपाही लाइन हाजिर, ये रहा मामला…*



    *इलाहाबाद /उत्तर-प्रदेश प्रयागराज। जिले के कप्‍तान सत्‍यार्थ अनिरुद़ध पंकज ने इंस्‍पेक्‍टर कैंट को सस्‍पेंड कर दिया है। इसके साथ ही दो दारोगाओं और तीन सिपाहियों को भी लाइन हाजिर कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि काम में लापरवाही पर कप्‍तान ने यह कार्रवाई की है। वहीं कप्‍तान की इस कार्रवाई से जिले भर के थानेदारों में खलबली मची है।*


*काम में लापरवाही पर कप्‍तान ने की कार्रवाई*


*एसएसपी सत्‍यार्थ अनिरुद़ध पंकज ने इंस्‍पेक्‍टर कैंट संजय द्विवेदी को काम में लापरवाही पर बुधवार को सस्‍पेंड कर दिया है। जबकि दो दारोगाओं और तीन सिपाहियों पर कप्‍तान का चाबुक चला है। कप्‍तान ने उनको लाइन हाजिर कर दिया है। वहीं महकमें इस कार्रवाई को लेकर तरह तरह की चर्चा हो रही है। एक दिन पहले ही कैंट थाने के दो होमगार्डों को धन उगाही के मामले में गिरफ़तार किया गया था। इंस्‍पेक्‍टर कैंट की तहरीर पर दोनों होमगार्डों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था। इसके बाद से ही कैंट थाने में बडे पैमाने पर पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई के कयास लगाए जा रहे थे।*


Featured Post

ट्रांसपोर्टोंरों कि आयोग गठन की मांग जायज: सुनील अग्रवाल

ट्रांसपोर्टोंरों को किसी भी तरह की कानूनी सहायता की जरूरत पड़े तो 24 घंटे तैयार: वेद भूषण शर्मा  सरकार 2 महीने में ट्रांसपोर्ट आयोग के गठन क...