कानपुर थाना चकेरी क्षेत्र अंतर्गत चौकी शिव गोदावरी में हिस्ट्री शीटर बनाये गए S10 सदस्य।*

*कानपुर थाना चकेरी क्षेत्र अंतर्गत चौकी शिव गोदावरी में हिस्ट्री शीटर बनाये गए S10 सदस्य।*



*आपको बताते चले कि S10 सदस्यों का काम पुलिस की* *सहायता  करना होता है। लेकिन इसके ठीक विपरीत थाना चकेरी अन्तर्गत चौकी शिव गोदावरी में S10 सदस्य पुलिस की सहायता *करने की जगह क्षेत्र के सटोरियों व अन्य अवैध कार्यो मे सम्मलित लोगो की मदद करते है। यदि पुलिस किसी अवैध कार्य करने वालो को पकड़ती है तो यह S10 सदस्य उसकी पैरवी में लग जाते *है।इस तरह के S10 सदस्यों की वजह से पुलिस की छवि धूमिल हो रही है साथ ही इसमे से कई S10 सदस्यों के ऊपर की *अपराधिक मुकदमे दर्ज है।*
*सूत्रों की माने तो यह लोग S10 सदस्य का चोला ओढ़ कर अवैध कार्यो को करने वाले लोगो को* *संरक्षण देते है।*
 *यदि इन S10 सदस्यों के ऊपर ठीक से जाँच करवाई जाए तो ये किसी न किसी अवैध कार्य मे सम्मलित पाये जाएँगे।*
*जल्द ही किया जाएगा कुछ S10 सदस्यों का आपराधिक रिकॉर्ड के साथ बड़ा खुलासा।*


Featured Post

दिल्ली में पहला ज्वैलर्स एसोसिएशन एवं ऑल इंडिया स्वर्णकार समाज एसोसिएशन का राष्ट्रीय अधिवेशन संपन्न

दिनांक 22 दिसंबर 2024 को महाराजा अग्रसेन भवन दिल्ली में ऑल इंडिया ज्वैलर्स एसोसिएशन एवं ऑल इंडिया स्वर्णकार समाज एसोसिएशन का राष्ट्रीय अधिवे...