*कानपुर थाना चकेरी क्षेत्र अंतर्गत चौकी शिव गोदावरी में हिस्ट्री शीटर बनाये गए S10 सदस्य।*
*आपको बताते चले कि S10 सदस्यों का काम पुलिस की* *सहायता करना होता है। लेकिन इसके ठीक विपरीत थाना चकेरी अन्तर्गत चौकी शिव गोदावरी में S10 सदस्य पुलिस की सहायता *करने की जगह क्षेत्र के सटोरियों व अन्य अवैध कार्यो मे सम्मलित लोगो की मदद करते है। यदि पुलिस किसी अवैध कार्य करने वालो को पकड़ती है तो यह S10 सदस्य उसकी पैरवी में लग जाते *है।इस तरह के S10 सदस्यों की वजह से पुलिस की छवि धूमिल हो रही है साथ ही इसमे से कई S10 सदस्यों के ऊपर की *अपराधिक मुकदमे दर्ज है।*
*सूत्रों की माने तो यह लोग S10 सदस्य का चोला ओढ़ कर अवैध कार्यो को करने वाले लोगो को* *संरक्षण देते है।*
*यदि इन S10 सदस्यों के ऊपर ठीक से जाँच करवाई जाए तो ये किसी न किसी अवैध कार्य मे सम्मलित पाये जाएँगे।*
*जल्द ही किया जाएगा कुछ S10 सदस्यों का आपराधिक रिकॉर्ड के साथ बड़ा खुलासा।*