कानपुर: नेवी से रिटायर्ड पिता पर बेटियों ने रेप का आरोप

*कानपुर: नेवी से रिटायर्ड पिता पर बेटियों ने रेप का आरोप लगाया, आरोपी गिरफ्तार*
*Kanpur News*



*
*एसपी दक्षिण अर्पणा गुप्ता ने बताया कि इस मामले पर किशोरियों से अन्य जानकारी भी ली जा रही है. जिससे आरोपी पर गंभीर धाराओं को बढ़ाने का काम किया जाए. फिलहाल पुलिस ने कोर्ट में पेश करने के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया.*
*
*कानपुर.  कानपुर में शुक्रवार को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई. नौबस्ता थाना क्षेत्र की रहने वाली दो नाबालिग बेटियों के साथ ही सौतेले पिता पर रेप के प्रयास करने का आरोप लगाया गया है. दरअसल कानपुर के नौबस्ता क्षेत्र मे रहने वाले सुशील कुमार श्रीवास्तव नेवी से रिटायर्ड हैं. उन्होंने लखनऊ की रहने वाली एक महिला से दूसरी शादी की. महिला की पहले पति दो नाबालिग बेटियां हैं. शादी के बाद सुशील अपनी दूसरी पत्नी को नौबस्ता ले आया. सुशील पत्नी की एक नाबालिग बेटी को साथ ले आया. बेटी कुछ दिनों बाद लखनऊ मे रहने वाले अपने चाचा के पास वापस चली गई. इसके कुछ ही दिनों के बाद सुशील दोबारा लखनऊ जाकर दोनों बेटियों को मनाकर वापस नौबस्ता ले आया और अपने साथ रखने लगा. इसके कुछ ही दिन बाद सुशील की हरकतें सामने आने लगी.*


 


*बड़ी बेटी ज्योति (काल्पनिक नाम) की मानें तो नशे की हालत मे वो आये दिन छेड़छाड़ और दुष्कर्म का भी प्रयास करने की कोशिश की. इसकी शिकायत जब उसने अपने मां से की तो आरोपी द्वारा बेटियों पर तेजाब फेंकने की धमकी देकर मामले को शांत कराया गया.*


Featured Post

दिल्ली में पहला ज्वैलर्स एसोसिएशन एवं ऑल इंडिया स्वर्णकार समाज एसोसिएशन का राष्ट्रीय अधिवेशन संपन्न

दिनांक 22 दिसंबर 2024 को महाराजा अग्रसेन भवन दिल्ली में ऑल इंडिया ज्वैलर्स एसोसिएशन एवं ऑल इंडिया स्वर्णकार समाज एसोसिएशन का राष्ट्रीय अधिवे...