*आशू यादव की कलम*
*कानपुर से खास रिपोर्ट। उत्तर प्रदेश ऑल इंडिया रिपोर्ट।*
➖➖➖➖➖➖➖➖
*कानपुर में मिला पहला *कोरोना पॉजिटिव
*कानपुर नगर की एनआरआई सिटी में कोरोना का पहला पॉजिटिव मरीज पाया गया*
*कानपुर महानगर। विश्व भर* *की समूची मानव जाति का अदृश्य दुश्मन बनें कोरोना वायरस का कहर जारी है। हर तरफ त्राहि त्राहि मची हुई है। केंद्र सरकार और राज्य सरकारें सभी देश वासियों से एहतियात बरतने* *की बात कही है। आज दिनाँक 23 मार्च को कानपुर में पहला कोरोना का पॉजिटिव केस मिला है। एनआरआई सिटी नवाबगंज में कानपुर जिले का ये कोरोना* *पॉजिटिव रिपोर्ट आने वाला पहला केस है। कोरोना पॉजिटिव* *रिपोर्ट आते ही NRI सिटी में डॉक्टरों की टीम पहुंची और मौके पर इसकी पुष्टि आधिकारिक/सीएमओ ने की। NRI सिटी के *डायमंड टॉवर निवासी बुजुर्ग में कोरोना की पुष्टि हुयी है।*
*पूरी दुनिया में कहर बरपा रहा "कोरोना वायरस" अब कानपुर तक पहुंच गया है। उत्तरप्रदेश में* *गाजियाबाद, लखनऊ और आगरा के बाद अब कानपुर में कोरोना वायरस (कोविड-19) का पहला केस सामने आया है। अमेरिका से लौटे दंपती की जांच में बुजुर्ग को कोरोना वायरस का संक्रमण होने की पुष्टि हुई है। उसे हैलट के आइएचडी में भर्ती कराने के साथ पूरे परिसर को सील कर दिया गया है।*
*नवाबगंज थाना क्षेत्र के मैनावती मार्ग स्थित NRI सिटी में डायमंड टॉवर फ्लैट नंम्बर 302 में रहने वाले बुजुर्ग दंपती समेत तीन लोग 18 मार्च को अमेरिका से लौट कर आए थे। आसपास के लोगों ने* *CMO डॉ. अशोक शुक्ला को रविवार दोपहर सूचना दी थी। जानकारी के बाद पहुंची टीम को पहले दंपती नमूना देने के लिए तैयार नहीं थे। जिसमें स्थानीय निवासियों ने काफी नाराजगी* *जताई थी। जिसके बाद सीएमओ ने उक्त परिवार को समझाकर जिला सर्विलांस टीम के प्रभारी और जिला महामारी वैज्ञानिक डॉ. देव सिंह की अगुवाई में टीम* *भेजी थी। उनका नमूना लेने के साथ रविवार शाम पांच नमूने जांच के लिए केजीएमयू भेजे गए थे। जिसमें विजय राय पुत्र विद्या सागर राय उम्र 65 वर्ष की* *कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट आयी है, और उनकी पत्नी की *रिपोर्ट निगेटिव है।*
*संक्रमित व्यक्ति के चार परिजनों* *की भी जांच की जा रही है।* *जिलाधिकारी के अनुसार कोरोना पॉजिटिव संक्रमित रोगी को जीएसवीएम मेडिकल कालेज के संक्रामक रोग अस्पताल में आइसोलेशन में भर्ती किया गया। सोमवार को केजीएमयू से कोरोना पॉजीटिव रोगी की रिपोर्ट जारी की गई।*
*जिला प्रसाशन द्वारा नगर निगम टीम को भेजकर पूरी NRI सिटी *को सेनेटाइज कराया गया और *फॉगिंग कार्य शुरू कराया गया।*
*इस खबर के फैलते ही NRI सिटी* *के निवासियों सहित पूरे कानपुर में कोरोना को लेकर चर्चायें तेज हो गईं हैं।*