कानपुर में कोरोना अलर्टः विदेश से लौटे 15 लोगों को तलाश रहा प्रशासन, अस्पताल के वार्ड में ताला*

*कानपुर में कोरोना अलर्टः विदेश से लौटे 15 लोगों को तलाश रहा प्रशासन, अस्पताल के वार्ड में ताला*
_________________________
*कोरोना अलर्ट (Corona alert) के नाम पर कानपुर के उर्सला अस्पताल में एक वार्ड को 'कोरोना वार्ड' बताकर उसपर ताला जड़ दिया गया है, जबकि वहां से स्टाफ नदारद था. प्रबंधन का कहना था कि तैयारी पूरी है. इस बीच जिला प्रशासन उन 15 संदिग्धों की तलाश कर रहा है, जो विदेश यात्रा से लौटे हैं.*
______________
*कानपुर. पूरे देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. नोएडा व आगरा में संदिग्ध मरीजों की जांच की जा रही है तो कानपुर (Kanpur) में भी अलर्ट जारी किया गया है. बुधवार को शहर से दो संदिग्ध मरीजों के जांच नमूने भेजने की तैयारी भी है, लेकिन प्रशासन के लिए चुनौती ये है कि 15 ऐसे लोग जो विदेश यात्रा कर कानपुर लौटे हैं, उनका कहीं भी पता नहीं चल पा रहा है. जिला प्रशासन ने पासपोर्ट के आधार पर जब पता लगाने की कोशिश की तो भी उनकी कोई जानकारी नहीं मिल सकी*


*उत्तर प्रदेश*
*कानपुर में कोरोना अलर्टः विदेश से लौटे 15 लोगों को तलाश रहा प्रशासन, अस्पताल के वार्ड में ताला*
*Kanpur*
*कोरोना अलर्ट (Corona alert) के नाम पर कानपुर के उर्सला अस्पताल में एक वार्ड को 'कोरोना वार्ड' बताकर उसपर ताला जड़ दिया गया है, जबकि वहां से स्टाफ नदारद था. प्रबंधन का कहना था कि तैयारी पूरी है. इस बीच जिला प्रशासन उन 15 संदिग्धों की तलाश कर रहा है, जो विदेश यात्रा से लौटे हैं.*
*कानपुर में कोरोना अलर्टः विदेश से लौटे 15 लोगों को तलाश रहा प्रशासन, अस्पताल के वार्ड में ताला*


*कानपुर. पूरे देश में कोरोना* *वायरस (Coronavirus) को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. नोएडा व आगरा में संदिग्ध मरीजों की जांच की जा रही है तो* *कानपुर (Kanpur) में भी अलर्ट जारी किया गया है. बुधवार को शहर से दो संदिग्ध मरीजों के जांच नमूने भेजने की तैयारी भी है, लेकिन प्रशासन के लिए चुनौती ये है कि 15 ऐसे लोग जो विदेश यात्रा कर कानपुर लौटे हैं, उनका कहीं भी पता नहीं चल पा रहा है. जिला प्रशासन ने पासपोर्ट के आधार पर जब पता लगाने की कोशिश की तो भी उनकी कोई जानकारी नहीं मिल सकी*.


 


*अस्पताल में गंदगी, वार्ड में *ताला*
*विज्ञापन*


*कानपुर के इंतजाम के सवाल में अस्पताल के जिम्मेदार अधिकारियों का कहना है कि सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. वहीं  अस्पताल का जायजा लिया तो हालात कुछ और ही बयान कर रहे थे. वार्ड में प्रवेश करते ही गंदगी पसरी पड़ी थी. वार्ड में एक स्टाफ के सिवाय कुछ भी न था. अस्पताल में बनाए गए स्पेशल वार्ड के बाहर कोरोना वायरस वार्ड का पोस्टर चिपका हुआ था, लेकिन दरवाजों पर ताले लगे हुए थे. वार्ड के अंदर का हाल ऐसा कि जैसे महीनों से कोई भीतर गया ही न हो.*


*अस्पताल प्रबंधन का दावा- तैयारियां पूरी*
*इस मामले पर जब सवाल किया गया तो अस्पताल प्रशासन का कहना था कि वायरस से निपटने के लिए सारे इंतजामात कर लिए* *गए हैं. ने गंदगी और लापरवाही की ओर ध्यान दिलाया तो विभाग के अफसर बगलें झांकने लगे. आपको बता दें कि यूपी के आगरा और नोएडा में कोरोना वायरस से प्रभावित 8 संदिग्ध मरीजों के मिलने के बाद प्रदेश का स्वास्थ्य महकमा अलर्ट हो गया है. विभिन्न जनपदों में इस बाबत प्रशासन को अलर्ट कर दिया गया है. खासकर विदेशों से लौटने वाले लोगों की विशेष निगरानी रखने का निर्देश दिया गया है*


Featured Post

दिल्ली में पहला ज्वैलर्स एसोसिएशन एवं ऑल इंडिया स्वर्णकार समाज एसोसिएशन का राष्ट्रीय अधिवेशन संपन्न

दिनांक 22 दिसंबर 2024 को महाराजा अग्रसेन भवन दिल्ली में ऑल इंडिया ज्वैलर्स एसोसिएशन एवं ऑल इंडिया स्वर्णकार समाज एसोसिएशन का राष्ट्रीय अधिवे...