जुए के झगड़े में युवक की जान

*फतेहपुर से बड़ी खबर आ रही है।*
<______________________>
   *फतेहपुर । उत्तर प्रदेश के फतेहपुर स्थित जलालागांव में जुआ खेल रहे लोगों के बीच आपस में हुए विवाद को रोकने पर एक व्यक्ति ने अपना बेटा खो दिया। जुआरियों ने युवक के गोद से मासूम को छीन कर जमीन पर पटक दिया। 



   
गम्भीर हालात में मासूम को सीएचसी पहुंचाया गया, जहां उसकी सांसे थम गई। पुलिस ने तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। फतेहपुर के बकेबर थाने के जलाला निवासी शिवकांत के दरवाजे मंगलवार को कुछ लोग जुआ खेल रहे थे। 


शिवाकांत अपने तीन वर्षीय बेटे आयुष को गोद मे लिए लोगों को जुआ खेलते देख रहा था। बताते है कि जुआरी किसी बात को लेकर आपस में विवाद करने लगे। तभी शिवकांत ने उन्हें विवाद करने से रोका। आरोप है कि जुआ खेल रहे गांव के ही एहसान, भूरे और शोहेल आपस मे विवाद को छोड़ शिवकांत से भिड़ गए और एहसान में मासूम को छीन कर जमीन पर पटक दिया। 


शिवाकांत की पत्नी बचाने को दौडी तो आरोपियों ने उसे भी पीट दिया। ग्रामीणों के दबाव पर तीनों भाग खड़े गए। मासूम को लेकर परिजन सीएचसी पहुंचे जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित किया। सीओ योगेंद्र मालिक ने बताया कि मामले में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।*


Featured Post

दिल्ली में पहला ज्वैलर्स एसोसिएशन एवं ऑल इंडिया स्वर्णकार समाज एसोसिएशन का राष्ट्रीय अधिवेशन संपन्न

दिनांक 22 दिसंबर 2024 को महाराजा अग्रसेन भवन दिल्ली में ऑल इंडिया ज्वैलर्स एसोसिएशन एवं ऑल इंडिया स्वर्णकार समाज एसोसिएशन का राष्ट्रीय अधिवे...