*आशू यादव की कलम कानपुर से खास रिपोर्ट, उत्तर प्रदेश*
*ट्रेन संचालन पर ब्रेक*
*रेल मंत्रालय की ओर से सभी महाप्रबंधकोंको जारी निर्देश के अनुसार 21-22 मार्च की उक्त अवधि के दौरान कोई भी जोन अपने यहां से कोई ट्रेन नहीं चलाएगा। इसका मतलब हुआ कि देश भर में रोजाना चलने वाली 2400 पैसेंजर ट्रेने तथा 1300 मेल/एक्सप्रेस ट्रेने नहीं चलेंगी। इन ट्रेनों के लिए की गई बुकिंग रद मानी जाएगी और इनका पूरा पैसा यात्रियों को रिफंड किया जाएगा।*
*चालू ट्रेनों के यात्री स्टेशनों पर रहेंगे*
*इस दौरान जो ट्रेने पहले से चल चुकी होंगी और रास्ते में होंगी उनके यात्रियों को बीच में ही रोककर स्टेशन पर उतार लिया जाएगा और प्रतीक्षालयों, मुख्य हॉल आदि जगहों पर थोड़ी-थोड़ी दूर बनाकर रखा जाएगा। जोनल अधिकारियों से कहा गया है कि इस दौरान वे स्टेशनों की स्थिति पर बारीक नजर रखे तथा सुनिश्चित करें कि यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न होने पाए और नही किसी प्रकार की विषम स्थिति पैदा हो।*
*खानपान इकाइयों पर अंकुश*
*रेलवे स्टेशनों में खानपान इकाइयां, फूड प्लाजा, रिफ्रेशमेंट रूम, जन आहार, शेल किचन तथा अन्य दुकाने इन रुके हुए यात्रियों को खाना-पानी और जरूरी चीजें मुहैया कराने के लिए केवल 22 मार्च रात 10 बजे तक खुली रहेंगी। उसके बाद सबको अनिश्चित काल के लिए बंद कर दिया जाएगा। मेल एक्सप्रेस ट्रेनों में कैटरिंग सेवाएं भी सामान्यतया उपलब्ध नहीं होंगी। मांग होने पर केवल चाय और काफी तथा पैकेटबंद आइटम बेचने की अनुमति दी होगी।*
*आशू यादव की कलम कानपुर से खास रिपोर्ट, उत्तर प्रदेश*
*केवल उन्हीं स्टेटिंग यूनिटों को चालू रहने की अनुमति होगी जो पहले से बुकिंग पर खाना सप्लाई करती हैं। इस दौरान कैटरिंग इकाइयों को अपने स्टाफ का मानवीय आधार पर ख्याल रखने को कहा गया है। इस दौरान कैटरिंग इकाइयों पर लाइसेंस शुल्क के संबंध में 'फोर्स मज्यूरे' के कानूनी नियम अपनाए जाएंगे। इस संबंध में रेलवे बोर्ड तथा आइआरसीटीसी की ओर से सभी डिवीजनों को जरूरी निर्देश जारी कर दिए गए हैं।*
*रेल यात्रियों को सूचना*
*आशू यादव की कलम कानपुर से खास रिपोर्ट, उत्तर प्रदेश*
*इन असाधारण उपायों के बारे में जनता को जागरूक बनाने के लिए अधिकारियों से उद्घोषणा प्रणाली, पंफलेट, वेबसाइट, टीवी व समाचारपत्र पत्रों के माध्यम से यात्रियों को पूर्व सूचना देने को कहा गया है। ताकि यात्रियों में किसी तरह की घबराहट न व्याप्त हो। 'रेल कर्फ्यू' खत्म होने के बाद स्टेशनों पर रोके गए यात्रियों के साथ 22 मार्च की रात 10 बजे के बाद ट्रेने पकड़ने के लिए आने वाले यात्रियों के लिए पर्याप्त संख्या में विशेष ट्रेने चलाने के इंतजाम करने को भी अधिकारियों से कहा गया है।*
*90 ट्रेनें रद*
*वही, रेलवे ने यात्रियों की कम संख्या और कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर 20 से 31 मार्च के बीच चलने वाली 90 ट्रेनें शुक्रवार (20 मार्च) को रद्द कर दी हैं। इसके साथ ही रद की गईं ट्रेनों की संख्या बढ़कर 245 हो गई है। इससे पहले बृहस्पतिवार (19 मार्च) को रेलवे ने 84 ट्रेंने रद करते हुए कहा था कि कोरोना वायरस के चलते 155 ट्रेनें रद की जा चुकी हैं।*
*बताया जा रहा है कि जिन लोगों ने इन ट्रेनों में टिकट बुक कराए थे, उन्हें व्यक्तिगत रूप से इसकी जानकारी दी जा रही है। इन ट्रेनों में टिकट रद होने का कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। यात्रियों को पूरा पैसा वापस मिलेगा।सामाजिक दूरी सुनिश्चित करना जरूरी है।*