जनता कर्फ्यू का दिख रहा असर, सड़कों पर पसरा सन्नाटा

जनता कर्फ्यू का दिख रहा असर, सड़कों पर पसरा सन्नाटा


22/03/2020 मो रिजवान 



 


कोरोना वायरस से बनी स्थिति को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार के लिए जनता कर्फ्यू की अपील की थी. जिसका असर आज दिख रहा है. जनता कर्फ्यू के तहत लोगों को सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक घर के अंदर ही रहने के लिए कहा गया. जिसका असर दिख रहा है और सड़कें पर सन्नाटा नजर आ रहा है.



प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज एक ट्वीट भी किया. उन्होंने कहा कि जनता कर्फ्यू शुरू हो रहा है. मेरी विनती है है कि सभी नागरिक इस देशव्यापी अभियान का हिस्सा बेन और कोरोना के खिलाफ लड़ाई को सफल बनाएं. हमारा संयम और संकल्प इस महामारी को परास्त करके रहेगा.



जनता कर्फ्यू का असर उत्तर प्रदेश, पंजाब, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, केरल और दिल्ली समेत सभी राज्य सरकारों ने जनता कर्फ्यू को लेकर कुछ ऐलान भी किए. दिल्ली ने दिहाड़ी कामगारों को मुफ्त राशन देने और पांच से अधिक लोगों के इकठ्ठा होने पर रोक लगाई है.



उत्तर प्रदेश के शहरों में सन्नाटा 


राज्य के सभी शहरों की सड़कों पर सन्नाटा दिखाई दे रहा है. मेरठ हो या ताजनगरी नागर हर शहर की सड़कों पर असर दिख रहा है. सड़कें खाली हैं. पार्क में सन्नाटा है. रेलवे और बस स्टेशन पर भी लोग नजर नहीं आ रहे हैं.


Featured Post

ट्रांसपोर्टोंरों कि आयोग गठन की मांग जायज: सुनील अग्रवाल

ट्रांसपोर्टोंरों को किसी भी तरह की कानूनी सहायता की जरूरत पड़े तो 24 घंटे तैयार: वेद भूषण शर्मा  सरकार 2 महीने में ट्रांसपोर्ट आयोग के गठन क...