*आशू सिंह यादव की कलम कानपुर से।*
________________________
*एंटी करप्शन इंडिया न्यूज़।*
*कानपुर / इंस्पेक्टर को दूल्हे की तरह बग्घी पर बैठाकर दी गई विदाई, बैंडबाजे की धुन पर लोगों ने किया डांस*
_________________________
*इंस्पेक्टर रणजीत रॉय ने एक साल पहले चकेरी थाने का* *संभाला था चार्ज*
*इंस्पेक्टर व उनकी पत्नी पर* *जगह-जगह लोगों ने बरसाए फूल*
________________________
*कानपुर. जिले में चकेरी इंस्पेक्टर रणजीत रॉय को मंगलवार को उनके चहेतों ने अनोखी विदाई दी। इंस्पेक्टर व उनकी पत्नी को बग्घी पर बैठाया गया और जगह-जगह लोगों ने फूलों की बारिश कर उनका स्वागत किया। बैंडबाजे की धुन पर स्थानीय लोग डांस करते नजर आए। इस दौरान थाने की फोर्स भी एक साथ नजर आई।*
*इंस्पेक्टर रणजीत रॉय ने लगभग एक साल पहले चकेरी थाने का चार्ज संभाला था। बाहर से सख्त दिखने वाले रणजीत रॉय आम जनता के सहज थे। कम समय में उन्होने चकेरी की जनता के दिलों में जगह बना ली थी। फरियादियों के लिए दिन रात काम करने वाले रणजीत रॉय पर लोग बेहद भरोसा करते थे। कानपुर में चकेरी थाने का क्राइम ग्राफ सबसे अधिक रहता था। लेकिन, रणजीत रॉय ने अपराधियों के नकेल कसने के साथ ही पीड़ितों को न्याय दिलाने का काम किया।*