*होली पर एक-दूसरे की मान मर्यादा का ख्याल रखें और प्राकृतिक रंगों का ही प्रयोग करें*…
*होली पर एक-दूसरे की मान *मर्यादा का ख्याल रखें और *प्राकृतिक रंगों का ही प्रयोग करें…*
*त्योहार लखनऊ/राज्य*
*होली पर एक-दूसरे की मान मर्यादा का ख्याल रखें और प्राकृतिक रंगों का ही प्रयोग करें*…*
*होली पर एक-दूसरे की मान मर्यादा का ख्याल रखें और प्राकृतिक रंगों का ही प्रयोग करें…*
*जेसीपी नवीन अरोड़ा की लखनऊवासियों से अपील: घंटाघर पर पुलिसकर्मियों की संख्या बढ़ाई गई…*
*लखनऊ। जेसीपी (कानून-व्यवस्था) नवीन अरोड़ा ने राजधानी के लोगों से अपील की है कि होली जलाते समय खुद व बच्चों को आग से दूर रखें। होली में प्राकृतिक रंगों का ही प्रयोग करे। होली में एक दूसरे की मान मर्यादा का ध्यान रखे और अश्लीलता न फैलाये। उन्होने कहा कि होली पर जल संरक्षण का ध्यान रखकर होली खेलें तथा अपरचित लोगों के साथ रंग खेलने से परहेज करें। एक दूसरे की धर्मीक भावना का ध्यान रखकर होली मनाएं। जेसीपी ने कहा कि अफवाह फैलाने वालों पर सतर्कता रखे। अपरचित संदिग्ध व्यक्ति, वस्तुओं से दूर रहे तथा लावारिस संदिग्ध वस्तु दिखने पर तुरंत पुलिस को सूचना दें।*
*नवीन अरोड़ा ने आज पत्रकारों से वार्ता करते हुए यह भी बताया कि* *अटल बिहारी वाजपेई अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम (इकाना) में होने वाले भारत-साउथ अफ्रीका के मैच को ध्यान में रखते हुए भी सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। उन्होने यह भी बताया कि घंटाघर पर सीएए के विरोध में चल रहे धरना-प्रदर्शन को देखते हुए सुरक्षा बढ़ाई गई है। संवेदनशील व्यक्तियों को लगातार चिन्हित किया जा रहा है। सिविल ड्रेस में भी जगह-जगह पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है।*