हाईप्रोफाइल मामला पत्रकार को प्रताड़ित किया जा रहा है कोई सुनवाई नहीं हो रही है।

*आशू यादव की कलम। कानपुर से खास रिपोर्ट इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है।*
    *हाईप्रोफाइल मामला पत्रकार को प्रताड़ित किया जा रहा है कोई सुनवाई नहीं हो रही है।*


*सेवा में,*
*राष्ट्रीय मीडिया परिवार*
*मैं रमा कांत सागर एक न्यूज़ पोर्टल प्रातः दर्पण न्यूज़ का निर्देशक हूँ। विगत* *22/02/2020 को मेरे पास एक लड़की आयी जिसने मुझे एक इंटरवियू देते हुए साथ ही एक* *प्रार्थना पत्र देते हुए दो नामचीन महिलाओं पर  जिस्मफरोशी करवाने का आरोप लगाया। मेने एक खबर चलाई जिसमे जाँच की मांग की।*
*23/02/2020 को आरोपियों ने मेरा पूर्व आफिस घेरते हुए मुझे* *फ़ोन पर मारने की धमकी दी। उसके बाद 1 करोड़ की मानहानि का नोटिस दिया इतना ही नही हर रोज़ मेरे पास पुलिस का दवाब आने लगा। पहले* *लोहामंडी फिर न्यू आगरा फिर CO सदर ओर अब SP City आफिस।*
*मुझे इतना प्रताड़ित किया जा रहा है जिसकी कोई हद नही है। कृपया करके मेरा सहयोग करें।*
*पीड़ित पत्रकार*
*रमा कांत सागर*
*प्रातः दर्पण न्यूज़*
*9068913111*


Featured Post

दिल्ली में पहला ज्वैलर्स एसोसिएशन एवं ऑल इंडिया स्वर्णकार समाज एसोसिएशन का राष्ट्रीय अधिवेशन संपन्न

दिनांक 22 दिसंबर 2024 को महाराजा अग्रसेन भवन दिल्ली में ऑल इंडिया ज्वैलर्स एसोसिएशन एवं ऑल इंडिया स्वर्णकार समाज एसोसिएशन का राष्ट्रीय अधिवे...