गोमतीनगर थाने का एक बुजुर्ग लगा रहा 5 दिनों से चक्कर।*

*लखनऊ।*



*गोमतीनगर थाने का एक बुजुर्ग लगा रहा 5 दिनों से चक्कर।*


*गोमतीनगर इंस्पेक्टर बुजुर्ग की सुनवाई करने के बजाए लगातार उसको टरका रहे।*


*शादी के बाद बेटा विदेश करने गया नौकरी, पत्नी अपने प्रेमी के साथ हो गई रफूचक्कर।*


*घर से ज्वेलरी और समान भर घर की बहू हो गई अपने प्रेमी के साथ फरार।*


*6 तारीख से बुजुर्ग पिता तहरीर लेकर गोमतीनगर थाने के काट रहा चक्कर, नहीं हो रही कोई सुनवाई।*


*बुजुर्ग पिता किसी तरह की अनहोनी न हो इसलिए दर्ज करा रहा मुकदमा।*


*पुलिस 6 दिनों से व्यस्त होने की बात कहकर बुजुर्ग को थाने से घर जाने की दे रही सलाह।*


*गोमतीनगर थाना क्षेत्र स्थित विनायखण्ड की घटना*


*संपर्क :- 9956000999*


Featured Post

दिल्ली में पहला ज्वैलर्स एसोसिएशन एवं ऑल इंडिया स्वर्णकार समाज एसोसिएशन का राष्ट्रीय अधिवेशन संपन्न

दिनांक 22 दिसंबर 2024 को महाराजा अग्रसेन भवन दिल्ली में ऑल इंडिया ज्वैलर्स एसोसिएशन एवं ऑल इंडिया स्वर्णकार समाज एसोसिएशन का राष्ट्रीय अधिवे...