राजधानी दिल्ली से उत्तर प्रदेश जाने के लिए हजारों की तादात में जनसैलाब बॉर्डर पर उमड़ा। सैकड़ों हजारों की तादाद देखकर पुलिस भी असहाय देखने को मिली। उत्तर प्रदेश पुलिस ने गाजीपुर दिल्ली यूपी बॉर्डर पर तमाम लोगों को रोकने का प्रयास किया जिसके बाद लोक काबू में ना आते नजर आए।
उत्तर प्रदेश पुलिस ने उन लोगों से निवेदन कर समझाने का प्रयास किया। उत्तर प्रदेश पुलिस ने लोगों से विनम्र वार्ता कर यह आश्वासन दिया कि उत्तर प्रदेश प्रशासन दिल्ली प्रशासन से बात कर रहा है अधिकारियों की मीटिंग जारी है जिसमें जल्द ही यह बताया जाएगा कि किस तरह आप लोग अपने गांव अपने घर जा सकते हैं।
हजारों की तादाद में दिल्ली के अलग-अलग कोने से आए लोग जिसमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे। बातचीत करने पर लोगों ने बताया कि वह कई कई सौ किलोमीटर की दूरी पैदल चलकर ही तय करेंगे। गाजीपुर दिल्ली यूपी बॉर्डर पर आए लोगों में गुस्सा भी देखने को मिला लोगों का कहना है की प्रशासन की किसी भी तरह की कोई तैयारी नहीं थी बावजूद इसके सरकार ने लॉक डाउन घोषित कर दिया। प्रशासन को हमारी जरा भी चिंता नहीं है कि हम अपने घर वापस कैसे जाएंगे।
वहीं मौजूदा पुलिस ऑफिसर से बात करने पर पुलिस ऑफिसर ने यह बताया कि वह खाने-पीने सैनिटाइजर इत्यादि का प्रबंध लोगों के लिए करेंगे और पुलिस ऑफिसर जनता से यह भी निवेदन करते नजर आए की जनता एक साथ एक जगह पर इतनी भारी संख्या में इकट्ठा ना हो।
यूपी बॉर्डर पर तैनात उत्तर प्रदेश पुलिस पर भी कोई स्पष्ट जवाब इस चीज का नहीं था कि इतने लोगों को वह कैसे उनके घर तक पहुंचाएंगे शुरुआती समय में पुलिस ने यह भी कहा कि दिल्ली सरकार से दिल्ली में मौजूद लोग गुहार लगाएं।