घर में घुसकर रंग लगाने के बहाने युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म

*घर में घुसकर रंग लगाने के बहाने युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म, चार युवकों पर FIR दर्ज*




    *गोरखपुर । उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के गीडा इलाके के एक घर में घुसकर रंग लगाने के बहाने चार युवकों ने युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म कर दिया। आरोप है कि चारों ने घर का दरवाजा बंद कर वारदात की और फिर शोर मचाने पर आसपास के लोगों के आने पर आरोपित फरार हो गए। पुलिस ने पूर्व ग्राम प्रधान के पुत्र सूर्यभान, सिंटू, केशा और मोनू के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म की धारा में केस दर्ज कर सूर्यभान को हिरासत में ले लिया है। फरार तीन आरोपितों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है। सभी आरोपित घर छोड़कर फरार हैं। पुलिस उनके रिश्तेदारों के घर भी दबिश दे रही है। उधर, युवती को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया गया है। थाने में दर्ज मुकदमे के मुताबिक, मंगलवार को होली पर्व में गांव में डीजे बज रहा था। इसी दौरान तकरीबन 3 बजे चार युवक रंग लगाने के बहाने 19 वर्षीय युवती के घर पहुंचे थे। घर में युवती को अकेला पाकर वह उसके एक कमरे में खींच ले गए। कमरा बंद कर वह एक-एक कर दुष्कर्म किए। इस बीच पहुंची मां बेटी के रोने की आवाज सुनकर कमरे के बाहर पहुंची। कमरा बंद देख वह शोर मचाने लगी। ग्रामीण जब तक पहुंचते वह फरार हो गए। पीड़ित युवती ने आपबीती परिवारीजनों को बताई। इस पर वह युवती को लेकर थाने पर पहुंचे। गीडा इंस्पेक्टर दिलीप सिंह ने बताया कि तीन अन्य आरोपितों की तलाश में पुलिस टीम लगी हुई है।*


Featured Post

ट्रांसपोर्टोंरों कि आयोग गठन की मांग जायज: सुनील अग्रवाल

ट्रांसपोर्टोंरों को किसी भी तरह की कानूनी सहायता की जरूरत पड़े तो 24 घंटे तैयार: वेद भूषण शर्मा  सरकार 2 महीने में ट्रांसपोर्ट आयोग के गठन क...