डीएम उन्नाव रविंद्र कुमार का सख्त आदेश आए हुई समस्याओं का निस्तारण न होने पर अब न पेंगे कामचोर अधिकारी*

*डीएम उन्नाव रविंद्र कुमार का सख्त आदेश आए हुई समस्याओं का निस्तारण न होने पर अब न पेंगे कामचोर अधिकारी*


*उन्नाव से जे एन शुक्ला के साथ शादाब अली की रिपोर्ट*


*उन्नाव जिले में जमकर हुई हर ग्राम सभाओं में प्रधान सेक्रेटरी व बीडीओ की मिलीभगत से लूट गसोट करने वाले कर्मचारियों के खिलाफ होगी डीएम उन्नाव की सख्त कार्रवाई*


*भारतीय गौ रक्षा वाहिनी के यूपी कार्यकारी अध्यक्ष उत्तराखंड जन संपर्क प्रमुख शादाब अली जिला अध्यक्ष शिवराम जिला उपाध्यक्ष राकेश सिंह चौहान द्वारा दी गई कई ग्राम सभाओं के बारे में तहसील स्तर से लेकर डीएम उन्नाव रविन्द्र कुमार को लिखित शिकायत जिस पर उन्नाव डीएम रविंद्र कुमार ने सख्त रवैया अपनाते हुए आदेश किए और कर्मचारियों से तत्काल रिपोर्ट मांगने के आदेश दिए और कार्रवाई न करने वाले कर्मचारियों पर होगी सख्त कार्रवाई जिसमें की कई ग्राम सभाओं के बारे में अवगत कराया गया तो कई प्रधान द्वारा धमकियां भी दी गई जैसे कि ग्राम सभा पमेधिया, कुड़ीना, शकूराबाद, उस्मानपुर पट्टी,सैता, जगदीशपुर, छत्ता खेरा, ठंडा मीठा, सुरसेनी, आलमपुर रेतवा, मुरादाबाद, जगदीशपुर,हरयाबर, वही तहसील सफीपुर में के अंतर्गत ग्राम समाज की तालाब की भूमि 525, 542  साथ-साथ आरिफ सन ऑफ मुस्ताक भूमाफिया का कई अवैध सरकारी जमीनों पर कब्जा जिस पर डीएम ने दिए सख्त आदेश तकिया निगोही में सरकारी तालाब की जमीन पर उसी भू माफिया का कब्जा तो वही कांटे रोड पर चारागाह की जमीन पर उसी भू माफिया का कब्जा फिर वही लखनऊ रोड पर नसीम गंज पेट्रोल टंकी के बराबर में उसी भू माफिया का कब्जा जल्द कराएंगे उन्नाव डीएम  सरकारी जमीनों को मुक्त*


Featured Post

ट्रांसपोर्टोंरों कि आयोग गठन की मांग जायज: सुनील अग्रवाल

ट्रांसपोर्टोंरों को किसी भी तरह की कानूनी सहायता की जरूरत पड़े तो 24 घंटे तैयार: वेद भूषण शर्मा  सरकार 2 महीने में ट्रांसपोर्ट आयोग के गठन क...