*चौबेपुर ब्रेकिंग*
*_दबंगो ने किया जान लेवा हमला, हमला करके बेरहमी से की पिटाई_*
*चौबेपुर क्षेत्र के बजरामऊ गांव में बीती रात राजेश यादव के लड़के रितेश यादव व चचेरे भाई रघुनाथ यादव को गांव के ही सुदेश यादव ,अनूप यादव व अनुराग यादव ने घर पर घुसकर लाठी डंडो से जमकर पिटाई की जिससे रितेश के सिर में काफी छोटे आयी है वही रितेश की हालत गंभीर होने पर उर्सला कानपुर रेफर किया गया। थाना प्रभारी विनय तिवारी ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा323,504 दर्ज करके आरोपियों की तलाश कर रही है ।*