चित्रकूट में खून के रंगों बीती होली की शाम, नाबालिक लड़की का मिला शव*


*चित्रकूट में खून के रंगों बीती होली की शाम, नाबालिक लड़की का मिला शव*



*आशू यादों की कलम कानपुर से।*


*घटना चित्रकूट के मऊ थाना क्षेत्र के खण्डेहा ग्राम पंचायत की है जँहा एक 9 वर्षीय नाबालिक बच्ची का शव कुएं मे मिला व खेत के मेड़ो में खून के निशान मिले।*


*प्राप्त जानकारी के अनुसार आरती पुत्री बृजलाल उम्र लगभग 9 वर्ष निवासी खण्डेहा गाँव के दक्षिण तरफ बगीचे के पास अपनी माँ के साथ खेत की रखवाली करती थी आज होली के बाद शाम ५ बजे मॉ ने उसे खेतो में जानवरों को देखने के लिए भेज दी काफी देर बाद जब लड़की नही लौटी तो माँ खेतो की ओर ढूढने पहुंच गयी तभी खेत की मेड़ो पर खून के निशान देखकर जोर जोर से गुहार लगयीं वही मौके पर पहुचे ग्रामीणों द्वारा खोजबीन के बाद कुँए में लड़की का शव दिखा ग्रामीणों ने तत्काल थाने में सूचना दी।*


*नाबालिक लड़की का शव बरामद हुआ कुँए से*


*सूचना पर मौके पर पहुचे प्रभारी निरीक्षक सुभाष चौरासिया पुलिस बल सहित पहुंचे फिर कुँए से लड़की का शव निकलवाया, लड़की के शव में धारदार हथियारो से चोट के मिले निशान। वही क्षेत्र में शव मिलने की घटना से चर्चाओं का बाजार गरम है, लोगो मे चर्चा है कि होली में नशे के धुत्त शराबियों द्वारा लड़की के साथ कुछ अप्रिय घटना को अंजाम दे कर हत्या कर शव कुँए में फेंक दिया होगा। फिलहाल घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल व क्षेत्राधिकारी विजयेंद्र द्विवेदी मौके पर पहुच कर शव को कब्जे में लेते हुये गहनता से जांच पड़ताल शुरू कर दी है।*


*फिलहाल हत्या की वजह पीएम रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट होगी।*


Featured Post

दिल्ली में पहला ज्वैलर्स एसोसिएशन एवं ऑल इंडिया स्वर्णकार समाज एसोसिएशन का राष्ट्रीय अधिवेशन संपन्न

दिनांक 22 दिसंबर 2024 को महाराजा अग्रसेन भवन दिल्ली में ऑल इंडिया ज्वैलर्स एसोसिएशन एवं ऑल इंडिया स्वर्णकार समाज एसोसिएशन का राष्ट्रीय अधिवे...