बुधवार को तेज सर्द हवाएं और रिमझिम रिमझिम हुई बारिश।  बुधवार के दिन सुबह सूर्य का प्रकाश चारों तरफ फैला।  

*ब्रेकिंग न्यूज़*  
_____________________           


 *बुधवार को तेज सर्द हवाएं और रिमझिम रिमझिम हुई बारिश।  बुधवार के दिन सुबह सूर्य का प्रकाश चारों तरफ फैला। और फिर बादल छा जाने से सूर्य देव लुप्त हो गए। दोपहर बाद पहले सर्द हवाएं  चली और जोरदार से बादल गरजे और फिर रिमझिम रिमझिम शाम तक होती रही बारिश। बादल की  घटा, बारिश को देख लोग घरों में दुबके रहे।  बाजारों ,सड़कों पर विचरण कर रहे लोग।  लोग छाया को ढूंढते रहे। । लोगों की माने तो लोगों ने ऊनी वस्त्र रख दिए थे।  अब फिर से इस खराब मौसम को देखते हुए।  ऊनी वस्त्र लोगों को निकालने पड़े। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बताया गया है।  की 3 दिन तक मौसम खराब रहेगा और सर्दी पड़ सकती है।   और रिमझिम रिमझिम बारिश होने के आसार जताए गए। अगर बारिश अत्यधिकत  हुई।  तो रवि की फसल गेहूं  की फसल गिरने व तिलहनी वाली फसलों को नुकसान हो सकता है।*


Featured Post

दिल्ली में पहला ज्वैलर्स एसोसिएशन एवं ऑल इंडिया स्वर्णकार समाज एसोसिएशन का राष्ट्रीय अधिवेशन संपन्न

दिनांक 22 दिसंबर 2024 को महाराजा अग्रसेन भवन दिल्ली में ऑल इंडिया ज्वैलर्स एसोसिएशन एवं ऑल इंडिया स्वर्णकार समाज एसोसिएशन का राष्ट्रीय अधिवे...