बिहार में राजद ने दिया कांग्रेस को जोरदार झटका, दोनों राज्यसभा सीटों पर उतारे अपने प्रत्याशी
12/03/2020 M RIZWAN
राज्यसभा चुनाव से पहले बिहार में राष्ट्रीय जनता दल ने कांग्रेस को जोरदार झटका देते हुए बिहार की दोनों सीटों पर अपने प्रत्याशियों का एलान कर दिया है. उम्मीदवारों के नामों की घोषणा प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने की.
कहा कि प्रेमचंद्र गुप्ता और अमरेंद्र सिंह बिहार से पार्टी के प्रत्याशी होंगे. बिहार में राज्यसभा की पांच सीटों के लिए आगामी 26 मार्च को चुनाव होने वाले हैं. जबकि 12 मार्च को नामांकन की अंतिम तिथि है.
चुनावी गणित का मानें ते राजद को दो सीटों पर जीत हासिल हो सकती है, इसी के तहत कांग्रेस ने एक सीट राजद से मांगी थी. कांग्रेस का कहना था कि महागठबंधन बनाते समय राजद ने ये वादा किया था कि राज्यसभा की एक सीट कांग्रेस को देगी. इसकी घोषणा भी प्रेस कांफ्रेस के दौरान की गई थी
लेकिन जब राज्यसभा चुनाव के लिए पर्चा भरने का समय आया तो राजद ने कांग्रस को जोरदार झटका देते हुए दोनों सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का एलान कर दिया है.
इससे पहले राज्यसभा चुनाव के लिए बीजेपी और जेडीयू ने पहले से ही अपने-अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. जेडीयू ने डा. हरिवंश और कर्पूरी ठाकुर के बेटे रामनाथ ठाकुर को अपना उम्मीदवार बनाया है. तो वहीं बीजेपी ने सीपी ठाकुर के बेटे विवेक को अपना उम्मीदवार बनाया है. इसके अलावा एक सीट पर अभी प्रत्याशी की घोषणा बाकी है.