भूख को मिटाने फरिश्ता बनकर आए कुछ सामाजिक लोग

कोरोना वायरस और लॉक डाउन के बाद लाखों लोगों ने अपना रोजगार खो दिया है। जिसके बाद हजारों लाखों लोग दिल्ली से पलायन कर चुके हैं। वही सरकार भी बचे हुए लोगों की मदद कर रही है। लॉक डाउन के चलते राज्य बॉर्डर सील कर दिए गए हैं जिसके कारण जो दिल्ली में बचे हुए लोग हैं वह अपने गांव घर पलायन नहीं कर पा रहे हैं।



दिल्ली सरकार व केंद्र सरकार द्वारा असहाय लोगों को सहायता पहुंचाई जा रही है। बावजूद इसके कई ऐसे लोग भी हैं जिनके पास यह सुविधाएं नहीं पहुंच पा रही हैं या फिर कहा जाए कि वह इन सुविधाओं से अछूते हैं। ऐसे ही लोगों के लिए मदद का हाथ बढ़ाते देखे गए समाज के वह लोग जो मानवता की तस्वीर को चार चांद लगाते हैं।


दिल्ली के अंदर कई संस्थाएं लोगों के लिए काम कर रही हैं इस लॉक डाउन के चलते लोगों को खाना वह मांस सैनिटाइजर इत्यादि चीजें उपलब्ध करवा रही हैं। ऐसी ही एक संस्था जिसे अमन प्रतिभा के नाम से जाना जाता है जो दिल्ली के उत्तर पूर्वी क्षेत्र नंद नगरी से संचालित है। अमन प्रतिभा कमेटी के प्रमुख सदस्यों ने मिलकर नंद नगरी क्षेत्र में 100 घरों में राशन व खाने-पीने की चीजें मुहैया करवाई।


यह संस्था गरीब व असहाय लोगों के लिए कार्य कर रही है कमाल की बात तो तब हुई जब कार्य कर रहे लोगों से कहां गया कि इस कार्य को तस्वीर में उतार लिया जाए जिससे लोग जागरूक हो और वह आपको देख प्रेरित हो। तभी मदद कर रहे लोगों ने कहा की वह तस्वीर नहीं उतरवाना चाहते हैं। बस यह संदेश देना चाहते हैं की अगर आप सक्षम है और किसी भी ऐसे व्यक्ति को देखते हैं जिसकी आप मदद कर सकते हैं किसी भी रूप में वह जरूर करें।


अमन प्रतिभा संस्था के अंतर्गत हर समुदाय का व्यक्ति जुड़ा है जो सिर्फ इंसान और इंसानियत को बढ़ावा देकर मानवता को बचाने के लिए अग्रसर है। और तमाम समाज से यह प्रार्थना भी करता है कि वह इंसानियत के नाते हर एक उस इंसान की मदद करें जिसको जरूरत है।


Featured Post

ट्रांसपोर्टोंरों कि आयोग गठन की मांग जायज: सुनील अग्रवाल

ट्रांसपोर्टोंरों को किसी भी तरह की कानूनी सहायता की जरूरत पड़े तो 24 घंटे तैयार: वेद भूषण शर्मा  सरकार 2 महीने में ट्रांसपोर्ट आयोग के गठन क...