भारत में अब तक कोरोना वायरस से 279 लोगो के संक्रमित होने की खबर

*_इस खबर के बारे मे आपका जानना बेहद जरूरी..._*


✍🏻                         ✍🏻 *आशू यादव की कलम कानपुर से खास रिपोर्ट, उत्तर प्रदेश*


*भारत में अब तक कोरोना वायरस से 279 लोगो के संक्रमित होने कि पुष्टि हो चूकि हैं और 4 लोगों की मौत हो गई है। शनिवार को नोएडा का एक नया मामला मिलने से कोरोना का डर और भी जादा बढ़ गया है। जिसके चलते कई ट्रेनें भी रद्द कर दी गई हैं। बता दें कि कल यानी रविवार को जनता कर्फ्यू भी लगना है ताकि इस वायरस को आगे नये इंसानी शरीरों मे फैलाने से बचाया जा सके।*
 
*सबसे बुरा हाल महाराष्ट्र का है, जहां 63 लोग संक्रमित हो चुके हैं। दूसरे नंबर पर केरल और तीसरे नंबर पर यूपी है दिल्ली से सटे नोएडा की एक सोसायटी में भी कोरोना पॉजेटिव का नया मामला npसामने आया है*


*शुक्रवार को कुल 57 नए मामले सामने आए, जो एक दिन का भारत का सबसे बड़ा आंकड़ा है_*
                        ✍🏻 *आशू यादव की कलम कानपुर से खास रिपोर्ट, उत्तर प्रदेश*


Featured Post

ट्रांसपोर्टोंरों कि आयोग गठन की मांग जायज: सुनील अग्रवाल

ट्रांसपोर्टोंरों को किसी भी तरह की कानूनी सहायता की जरूरत पड़े तो 24 घंटे तैयार: वेद भूषण शर्मा  सरकार 2 महीने में ट्रांसपोर्ट आयोग के गठन क...