*आशू यादों की कलम कानपुर से खास रिपोर्ट।*
<_____________________>
*बरेली के एक होटल में रंगरलिया मनाते लड़के – लडकीया हुये गिरफ्तार*
*बरेली के एक होटल में *रंगरलिया मनाते लड़के – *लडकीया हुये गिरफ्तार*
*खबर उत्तर प्रदेश के जिला बरेली* *से है, बरेली में मधुबन सिनेमा के समीप स्थित देव भूमि वेदान्ता* *होटल पर पुलिस ने छापा मारकर आपत्तिजनक स्थिति में रंगरेलियां मना रहे लड़कें व लड़कियों को पकड़ा है, पुलिस के छापे से होटल में अफरा-तफरी मच गई, होटल के इर्द-गिर्द भारी भीड़ जमा हो गई, राहगीरों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है | बड़ा सवाल यह है की बरेली जिले जैसे बड़े श्हर में देह व्यापार का काला धंधा कैसे और किसकी शह पर पनप रहा है अगर इसकी सही से जांच की जाये तो बरेली के कई सफेदपोशों के साथ अन्य बड़े लोगो के नाम भी सामने आ सकते है |*
*आशू यादव। ब्यूरो चीफ, कानपुर।*
*कानपुर। उत्तर प्रदेश*