*आशू यादव की कलम कानपुर से। खास रिपोर्ट।*
<___________________>
*बादशाही नाका पुलिस को मिली बड़ी सफलता मीनू यादव को धमकी देने वाला राजू यादव। पुलिस के चढ़ा। हते।। राजू यादव ने। कुछ दिन पहले तेजाब से नहलाने की बात कही थी। बादशाही नाका पुलिस ने। तुरंत मामले को संज्ञान में लेते हुए। जांच पड़ताल चालू कर दी थी। उसी में तुरंत ही राजू यादव को अरेस्ट कर लिया गया। बादशाही नाका पुलिस। मीनू यादव को। तेजाब से नहलाने की बात। कह रहा था। पुलिस राजू यादव को। भेजा जेल।*
*मुकदमा अपराध 16/2020 धारा 354 बी/323/504/506 भादवि से संबंधित वांछित अभियुक्त राजू यादव पुत्र स्वर्गीय सुभाष यादव निवासी 76/ 265 गुलियाना सब्जी मंडी थाना बादशाही नाका कानपुर नगर उम्र करीब 36 वर्ष को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा गया!!*
<__________________>
*पकड़ने वाली टीम।*
<__________________>
*हरीश यादव चौकी इंचार्ज, लोहा मंडी*
*अमन कुमार थाना बादशाही नाका।*