बाबा रामदेव: शाहीन बाग में हो रहे सीएए के विरोध प्रदर्शन को समाप्त करने के लिए कोरोना पीड़ित को शाहीन बाग भेज दिया जाए
स्वामी रामदेव ने दिल्ली शाहीन बाग को खाली कराने के लिए दिया एक नया नुस्खा।
बाबा रामदेव लोगों को निरोग करने के लिए देश क्या विदेशों तक में जाने जाते हैं और अपने योग से लोगों को स्वस्थ बनाते हैं वहीं उन्होंने आज दिल्ली के शाहीन बाग में चल रहे सीएए के विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों को हटाने के लिए दीया एक नया सुझाव। सीएए प्रदर्शनकारियों को हटाना है तो एक कोरोना वायरस से पीड़ित रोगी को वहां छोड़ दिया जाए जिसके चलते सारे प्रदर्शनकारी प्रदर्शन स्थल को खाली कर देंगे।
दिल्ली के शाहीन बाग में सीएए के विरोध में प्रदर्शन अब तक जारी है 3 महीने से ज्यादा समय से चल रहा यह प्रदर्शन खत्म होने का नाम नहीं ले रहा शाहीन बाग देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी काफी नाम कमा चुका है शाहीन बाग की नानीयो ने भी आस नहीं छोड़ी।
शाहीन बाग के प्रदर्शन को लेकर जमके राजनीति करी गई, गोलियां भी चली लोगों ने और नेताओं ने उस को आधार बनाकर चमके राजनीति की दंगा भी भड़का अब सब चीजें शांत होने के बाद बाबा रामदेव काव्य विवादित बयान आया है किशन बाग को खाली कराने के लिए कोरोना वायरस के मरीजों को शाहीन बाग में भेज दिया जाए जिसके बाद शाइन बा खाली हो जाएगा।
अब सोचने वाली बात यह है कि जो बाबा रामदेव योगा के द्वारा लोगों को लोगों के स्वास्थ्य को ठीक करते हैं उनसे इस तरह के विवादित बयान कितने ठीक हैं और सही है।