अमेरिका में बसने के लिए अब भारतीयों को चुकाने होंगे अतिरिक्त 3500000 रुपए।
वाशिंगटन आईएएनएस : अमेरिका में बसने की चाह रखने वाले भारतीयों को अब 1 अप्रैल से आई बी 5 या फिर निवेशक वीजा के लिए $50000 (लगभग 3500000 रुपए) चुकाने होंगे।
*अमेरिका में बसने के लिए न्यूनतम नौ लाख डॉलर का निवेश जरूरी*
*अमेरिका ने साल 2019 में ईबी-5 निवेशक वीजा प्रोग्राम के लिए न्यूनतम निवेश की राशि को बढ़ाकर नौ लाख डॉलर (लगभग 6.3 करोड़ रुपये) कर दिया था। 1990 के बाद से यह पहली वृद्धि थी।*
*निवेश धनराशि के साथ ही अतिरिक्त 50 हजार डॉलर भी जमा करने होंगे*
*न्यूनतम निवेश में इस वृद्धि के साथ नवीन पांच फीसद अतिरिक्त शुल्क का मतलब है कि आवेदकों को अब अमेरिका में एस्क्रो अकाउंट में निवेश धनराशि के साथ ही अतिरिक्त 50 हजार डॉलर भी जमा करने होंगे।*
*भारतीयों के लिए चेतावनी, अमेरिका में कदम रखने से पहले कर स्थिति की योजना बना लें*
*दैनिक ने डेविस एंड एसोसिएट्स एलएलसी के ग्लोबल चेयरमैन मार्क डेविस के हवाले से कहा है कि भेजी गई रकम पर कर में बदलाव भारतीयों के लिए यह चेतावनी है कि अमेरिका में कदम रखने से पहले वे सावधानीपूर्वक अपनी कर स्थिति की योजना बना लें।*
*अगर कोई अमेरिका में बसने की इच्छा रखता है तो----*
*जो लोग स्त्रोत पर यह अतिरिक्त शुल्क नहीं देना चाहते हैं तो उनके लिए जरूरी है कि वो नए नियम के प्रभाव में आने से पहले निवेश मनी अपने एस्क्रो अकाउंट में जमा करा दें। अगर कोई अमेरिका में बसने की इच्छा रखता है, लेकिन ईबी-5 वीजा की प्रक्रिया अभी शुरू नहीं हुई है और इस नियम के लागू होने से पहले वह अपने एस्क्रो अकाउंट में न्यूनतम निवेश धनराशि जमा करा देता है तो उसे भी इसका लाभ मिल सकता है।*