AIMIM-की कानपुर नगर अध्यक्ष महिला विंग रिया सिद्दीकी ने सरकार से की मांग ।
24/03/2020 M RIZWAN
*AIMIM.की नगर अध्यक्ष महिला विंग रिया सिद्दीकी ने सरकार से मांग करते हुए कहा की सरकार को चाहिए कि जनता को फ्री सैनिटाइजर व फ्री मास्क देना चाहिए और गरीब मलिन बस्तियों में गरीबों को राशन मुहैया कराया जाए*
ऑल इंडिया मजलिस - ए- इत्तेहादुल मुस्लिमीन की नगर अध्यक्ष महिला विंग रिया सिद्दीकी ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि सरकार ने 23 मार्च से 25 मार्च तक जनता कर्फ्यू का ऐलान तो कर दिया है लेकिन गरीबों को राशन मुहैया कराने का ऐलान भी करना चाहिए तमाम मनिल बस्तियों में गरीब मजदूर रहते हैं जिनकी जिम्मेदारी सरकार की बनती है सैनिटाइजर और मासक फ्री जनता को देना चाहिए जिससे जनता करोना वायरस से लड़ सके. यह जिम्मेदारी सरकार की बनती है और सरकार को ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए जो ऐसे समय में जनता को लूटने का काम कर रहे हैं और जो लोग 5/10 /रुपए के मास्क को बाजार में 40/.से/50/ रुपए का बेच रहे हैं मैं सरकार से मांग करती हूं ऐसे लोगों पर भी बैन लगाया जाए ।