आसाम की लड़की के साथ रेप के प्रयास मामले में पुलिस ने किया खुलासा*

*आशू। यादव की कलम। कानपुर से खास रिपोर्ट।*
 *आसाम की लड़की के साथ रेप के प्रयास मामले में पुलिस ने किया खुलासा*
 *कानपुर । 15 तारीख को आसाम से लाई गई युवती के साथ 6 बंगलिया के खाली पड़े बंगले में 5 लोगों ने रेप का प्रयास किया था* *जिससे काफी हड़कंप मच गया था और पुलिस इस मामले को पहले तो दबाने में लगी रही लेकिन मामला हाई प्रोफाइल होने के चलते मीडिया का भी काफी दबाव रहा जिसकी वजह से एसपी वेस्ट ने इस मामले का खुलासा करते हुए 4 लोगों को अरेस्ट कर लिया वह इसमें मुख्य आरोपी अभी भी फरार है जिसको पुलिस जल्द ही गिरफ्तार करने की बात कर रही है मगर अभी भी कई सवाल ऐसे हैं जिसका पुलिस के पास कोई जवाब नहीं है पुलिस ने उसका मेडिकल भी करा लिया है पुलिस का कहना है कि जैसा पीड़िता चाहेगी हम वैसा ही करेंगे पीड़िता अभी पुलिस की निगरानी में ही रह नहीं है और उसके परिवार वालों को सूचना दे दी गई है जो जल्दी ही कानपुर पहुंच सकते हैं* ।


*ये था पूरा मामला*
*शहर के बड़े बड़े घरानो के लड़के *बाहर से लड़कियों को इवेंट के नाम पर बुलाकर उनका शोषण करने का कारनामा कर रहे है इसका खुलासा आज तब हुआ *जब आसाम की एक लड़की से खाली पड़े बंगले में गैंगरेप की कोशिस की गई थी । ये लड़की इवेंट कराने के नाम पर आसाम से कानपूर बुलवाई गई थी लड़की *को बुलाने वाले शहर के करोड़पति घरानो के लड़के है । रात की इस घटना को पुलिस शुरू से छिपाने में लगी रही मीडिया को जानकारी होने के *बाद पुलिस ने 354,376 की *धारा में एफआईर दर्ज की थी*
*शहर के महिला थाने में पुलिस* *की सुरक्षा में अपनी आपबीती बताती ये आसाम की वो लड़की* *है जिससे कानपूर के चार रईस घरानो के लड़को ने रेप और छेड़छाड़ करने का प्रयास किया था शहर के करोड़पति घराने के लड़के अमित अग्रवाल ने इस लड़की को 13 तारीख को इवेंट के बहाने फ्लाइट से कानपूर बुलवाया था । कानपूर में दो दिन तक लड़की से कई रेसॉर्ट में इवेंट करवाए गए इसके बाद बीते रविवार को रात को अमित अग्रवाल ने लड़की को खाली पड़े बंगले में लाकर रेप करने की कोशिश की इस दौरान लड़की के कपडे तक फाड् डाले लड़की ने किसी तरह बचकर बाहर आकर* *चिल्लाना शुरू किया तो आसपास के लोगो ने लड़की को बचाया इस दौरान अमित और उसके साथी मौके से फरार हो गए थे । रात की इस घटना को पुलिस पूरी तरह छिपाने में लगी रही लेकिन मीडिया को जानकारी होते ही अधिकारियों में हड़कंप मच गया था । पुलिस ने इसके बाद तुरंत छेड़छाड़ और रेप की धारा में एफआईआर दर्ज करके कार्यवाही शुरू की पुलिस ने बंगले से आरोपियों की दो लग्जरी गाड़िया बरामद की थी । पुलिस अभी सिर्फ अमित द्वारा लड़की से रेप के प्रयास की बात कह रही है बाकी से छेड़छाड़ का आरोप बता रही है पुलिस का कहना जांच के बाद आगे की कार्यवाही की जायेगी*
*पुलिस मीडिया को न लड़की से बात करने दे रही थी न आरोपियों की कोई जानकारी दे रही थी।*


Featured Post

दिल्ली में पहला ज्वैलर्स एसोसिएशन एवं ऑल इंडिया स्वर्णकार समाज एसोसिएशन का राष्ट्रीय अधिवेशन संपन्न

दिनांक 22 दिसंबर 2024 को महाराजा अग्रसेन भवन दिल्ली में ऑल इंडिया ज्वैलर्स एसोसिएशन एवं ऑल इंडिया स्वर्णकार समाज एसोसिएशन का राष्ट्रीय अधिवे...