*आशू यादव की कलम कानपुर से खास रिपोर्ट। उत्तर प्रदेश।*
*आइसोलेशन में जाने से पूर्व दुष्यंत ने संसद को खतरे में डाला, कई बैठकों में लिया हिस्सा*
*सांसद दुष्यंत सिंह बृहस्पतिवार की रात कनिमोझी की डिनर पार्टी में शामिल हुए थे। इस पार्टी में केंद्रीय मंत्री अनुराग, निशिकांत, सुप्रिया भी मौजूद थीं। उन्होंने सेंट्रल हॉल, लोकसभा की कार्रवाई और स्थाई समिति की बैठकों में भी हिस्सा लिया था। उनके कनिका कपूर के संपर्क में आने के बाद संसद में सत्र खत्म करने की मांग शरू हो गई।*
*कोरोना पॉजिटिव कनिका कपूर से संपर्क के आने के बाद सांसद दुष्यंत सिंह ने पूरे संसद को खतरे में डाल दिया। आईसोलेशन में जाने से पूर्व दुष्यंत न सिर्फ राष्ट्रपति भवन गए, बल्कि संसद की कार्रवाई, स्थाई समिति की बैठक में हिस्सा लेने के अलावा सेंट्रल हॉल में भी लंबा समय बिताया। इतना ही नहीं सांसद बृहस्पतिवार की रात डीएमके सांसद कनिमोझी की पार्टी में शामिल हुए। इस पार्टी में वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर और सांसद निशिकांत दुबे अपनी पत्नी के साथ तो सुप्रिया सुले और अनुप्रिया पटेल अकेले शामिल हुई थी।*
*बहरहाल इस आशय की* *सूचना सामने आने के बाद शुक्रवार को संसद भवन में हड़कंप मच गया। कई सांसद कार्यवाही जारी रहते संसद भवन से चले गए। इस बीच टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने बजट सत्र को तत्काल खत्म करने की* *मांग की। ब्रायन ने कहा कि बुधवार को संसद की स्थाई समिति की बैठक में दुष्यंत उनके ठीक बगल में बैठे थे। सिंह बृहस्पतिवार और शुक्रवार को भी संसद आए। बृहस्पतिवार को तो लंबा वक्त सेंट्रल हॉल में बिताया। संसदीय समिति की बैठक में* *करीब 20 सांसद तो सेंट्रल हॉल *में दुष्यंत की मौजूदगी के दौरान *सौ से अधिक सांसद मौजूद थे।*
*अनुप्रिया भी गईं आइसोलेशन में*
*इस सूचना पर हड़कंप मचने के बाद पहले दुष्यंत फिर उनकी पूर्व सीएम मां वसुंधरा आइसोलेशन में* *गईं। जबकि दोपहर बाद अनुप्रिया पटेल भी आइसोलेशन में चली गईं। बताते हैं कि कनिमोझी ने बृहस्पतिवार की रात इन मंत्रियों और सांसदों को भोजन पर बुलाया था। ब्रायन के मुताबिक वह खुद और संसदीय समिति की बैठकों में शामिल कई सांसद* *आइसोलेशन में जाने पर विचार कर रहे हैं। कई सांसद बेहद भय में हैं। इसी कारण शुक्रवार को भोजनकाश के बाद जहां सदन में सांसदों की संख्या बेहद कम हो गई, वहीं सेंट्रल हॉल में गिने चुने सांसद दिखे।*
*मैं कल सांसद कनिमोझी जी के अवास पर एक भोजन कार्यक्रम में मौजूद थी। उस कार्यक्रम में *सहयोगी सांसद दुष्यंत सिंह भी थे। सावधानी के तौर पर मैं सेल्फ आइसोलेशन में जा रही हूं। इस *दौरान मैं सरकार द्वारा आवश्यक दिशा निर्देशों का पालन करुंगी।*
*अनुप्रिया पटेल,सांसद अपना दल एस*
*भावी कार्यवाही पर माथापच्ची*
*दुष्यंत की संसद में मौजूदगी, बैठकों में हिस्सा लेने के बाद स्वास्थ्य मंत्रालय भावी कार्यवाही* *पर माथापच्ची में जुटा है। सरकार के एक मंत्री के मुताबिक इस मामले में सरकार के स्तर पर अलग-अलग कई दौर की बैठक हुई। इसमें सांसदों को चिन्हित कर उनका टेस्ट कराने, ऐसे सांसदों को आइसोलेशन में भेजे जाने सहित कई विकल्पों पर चर्चा हुई। यह पता करने की कोशिश हो रही है कि सांसद कहां कहां गए, किनसे मिले और इसका क्या परिणाम निकल सकता है।*