7 महीने बाद रिहा हुए फारूक अब्दुल्ला, कहा- सबकी रिहाई के बग़ैर ये आज़ादी अधूरी
14/03/2020 m rizwan
जम्मू कश्मीर में धारा 370 हटने के बाद से नजरबंद नेशनल कान्फ्रेंस के नेता व पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला को रिहा कर दिया गया है। फारूक अब्दुल्ला बीते 7 महीने से अपने घर में नज़रबंद थे। जिस कारण वह किसी से भी नही मिल सकते थे।
नेशनल कान्फ्रेंस नेता फारूक अब्दुल्ला ने अपनी रिहाई पर कहाँ आज में बहुत खुश हूँ मेरे पास अपनी खुशी का इज़हार करने के लिए शब्द नही है। मैं अब आज़ाद हूँ, कही भी जा सकता हूँ, आज मेरे लिए आज़ादी का दिन है।
फारूक अब्दुल्ला ने अपनी खुशी का इज़हार करते हुए कहा कि मैं आजाद होने के बाद अब दिल्ली जाऊंगा और संसद में उपस्थित रहूँगा तथा आप सब से बातें करूंगा।
आपको बता दे की फारूक अब्दुल्ला वर्तमान में सांसद भी है और जब से वह नजरबंद किये गए थे उसके बाद से कई बार संसद मे कार्यवाही हुई है लेकिन किसी भी सांसद ने फारूक अब्दुल्ला की रिहाई के लिए आवाज़ नही उठाई।
फारूक अब्दुल्ला की रिहाई उनके लिए तो आज़ादी हो सकती है लेकिन आज भी संसद के कई सदस्य कश्मीर में नजरबंद है लेकिन अभी तक उनकी रिहाई के लिए मांग नही हो रही। आज देश में दंगाई तो खुलेआम घूम रहे है लेकिन संसद के सदस्य जेलों मे बंद है