21 साल की बहू से 65 साल के ससुर ने कर ली शादी, सामने आयी ये हैरान*

*आशू यादव SUB ब्यूरो चीफ, की खास रिपोर्ट कानपुर से।*
<_____________________>


*21 साल की बहू से 65 साल के ससुर ने कर ली शादी, सामने आयी ये हैरान*
    🦅
*21 साल की बहू से 65 साल के ससुर ने कर ली शादी, सामने *आयी ये हैरान करने वाली वजह*
*वायरल खबरेंबिहार*
*21 साल की बहू से 65 साल के *ससुर ने कर ली शादी, सामने आयी ये हैरान करने वाली वजह !*
*21 साल की बहू से 65 साल के ससुर ने कर ली शादी, सामने आयी ये हैरान करने वाली वजह*
 
*समस्तीपुर। आज के समय में किसी का कोई भरोसा नहीं किया जा सकता कोई कब क्या कर जाए कुछ कहा नहीं जा सकता है। ऐसे में आज हम कुछ ऐसी ही खबर आपको बताने जा रहे हैं जिसे सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे। जी दरअसल हम बात कर रहे हैं बिहार की जहाँ से एक ऐसी खबर सामने आई है कि सुनकर आपके होश उड़ सकते हैं। जी दरअसल बिहार के समस्तीपुर जिले में एक 65 साल के रोशन लाल ने हाल ही में अपनी ही 21 साल की बहू सपना से शादी कर ली है। वहीं लोगों ने जब उनसे इस बारे में सवला पूछना शुरु किया तो उन्होंने अपनी शादी को मजबूरी का नाम दे दिया।*


*इस मामले में मिली जानकारी के मुताबिक रोशन लाल का कहना है कि, ये शादी उन्होंने मजबूरी में की जिससे उस लड़की के घर की इज्जत खराब ना हो। जी दरअसल इस पूरे मामले के बारे में बात करते हुए बताया गया कि रोशन लाल यादव ने अपने बेटे पप्पू की शादी सपना से तय की थी, और बारात लेकर वे सपना के घर तक पहुंच गए लेकिन वहां कुछ ऐसा हो गया कि रोशन लाल को ये कदम उठाना पड़ा। वहीं इस मामले में यह भी बताया गया है कि बारात स्थल पर पप्पू शादी के दिन ही सबकुछ छोड़कर भाग गया ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि पप्पू किसी और लड़की से प्यार करता था।*
🦅


Featured Post

दिल्ली में पहला ज्वैलर्स एसोसिएशन एवं ऑल इंडिया स्वर्णकार समाज एसोसिएशन का राष्ट्रीय अधिवेशन संपन्न

दिनांक 22 दिसंबर 2024 को महाराजा अग्रसेन भवन दिल्ली में ऑल इंडिया ज्वैलर्स एसोसिएशन एवं ऑल इंडिया स्वर्णकार समाज एसोसिएशन का राष्ट्रीय अधिवे...