11 साल की बच्ची से रिश्तेदार ने 6 माह तक किया दुष्कर्म

*आशू यादव की कलम कानपुर से खास रिपोर्ट।* *SUB   ब्यूरो चीफ। कानपुर, उत्तर प्रदेश*
    
*March 18, 2020*
*11 साल की बच्ची से रिश्तेदार ने 6 माह तक किया दुष्कर्म…जब हुई गर्भवती तब जाकर हुवा खुलासा परिजन काट रहे चक्कर*



   *बालोद |एकबच्ची से उसके रिश्तेदार ने 6 माह तक लगातार दुष्कर्म करता रहा जिससे बच्ची गर्भवती हो गई। पुलिस ने आरोपी को तो 24 घंटे के भीतर धारा 376 व पॉक्सो एक्ट के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पीड़िता 6 माह की गर्भवती हो गई है और गर्भपात की अनुमति नहीं मिलने के कारण नाबालिग जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रही है।पूरा मामला डौंडी ब्लाक के एक गांव की है, जहां 20 फरवरी को कक्षा छठवीं की एक छात्रा से एक रिश्तेदार द्वारा दुष्कर्म की घटना सामने आई थी। पीड़िता की उम्र 11 साल 7 महीना है और वह 6 माह का गर्भवती है लेकिन स्वास्थ्य विभाग के अफसर भी बच्ची को बचाने के लिए कोई ठोस कदम नही उठा रहे।कहा जा रहा है कि गर्भपात की अनुमति के लिए पीड़िता के परिजन और पुलिस तक लगभग 1 माह से विभागों के चक्कर काट रही है। इस चक्कर में दिन-ब-दिन बच्ची की तबीयत बिगड़ती जा रही है। उसे परिजनों ने मेकाहारा रायपुर में भर्ती करवाया है।*


*बच्ची के पिता का कहना है कि- ‘अधिकारी बच्ची को बचाने के लिए ध्यान नहीं दे रहे हैं। हम स्वास्थ्य विभाग, जिला प्रशासन, रायपुर अस्पताल तो हाई कोर्ट बिलासपुर के चक्कर काट रहे हैं। पर अब तक अनुमति नहीं मिली है। मामले में सीएमएचओ डॉ. रात्रे ने मीडिया से कहा कि- ‘ऐसे केस में स्थानीय स्तर पर गर्भपात नहीं करवा सकते, ना ही हम इसकी अनुमति दे सकते हैं। हाईकोर्ट से ही आदेश होने पर ही कुछ किया जा सकता है।*


Featured Post

ट्रांसपोर्टोंरों कि आयोग गठन की मांग जायज: सुनील अग्रवाल

ट्रांसपोर्टोंरों को किसी भी तरह की कानूनी सहायता की जरूरत पड़े तो 24 घंटे तैयार: वेद भूषण शर्मा  सरकार 2 महीने में ट्रांसपोर्ट आयोग के गठन क...