पीएम मोदी की सुरक्षा में खर्च होते हैं 1 करोड़ 62 लाख रुपए प्रतिदिन

हमारे देश के प्रधानमंत्री की सुरक्षा पर प्रतिदिन का एक करोड़ 62 लाख रुपए खर्च होता है जिसमें सीआरपीएफ और एसपीजी के जवान तैनात होते हैं पार्लियामेंट में गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने संसद में लिखित दी है। इसके अलावा देश की 56 बड़ी हस्तियों की सुरक्षा का जिम्मा सेंट्रल पुलिस रिजल्ट फोर्स का है। किशन रेड्डी ने बताया कि एसपीजी संशोधन के बाद एसपीजी सुरक्षा केवल प्रधानमंत्री व उनके परिजनों को ही दी जा सकती है।



एसपीजी कानून संशोधन के बाद डॉ मनमोहन सिंह सोनिया गांधी राहुल गांधी गांधी परिवार से एसपीजी सुरक्षा वापस ले ली गई थी। और किशन रेड्डी ने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री पद से हटने के बाद सिर्फ 5 साल तक एसपीजी सुरक्षा दी जाएगी उसके बाद एसपीजी सुरक्षा वापस ले ली जाएगी।


इस बार के बजट में 592 करोड़ का बजट पीएम की सुरक्षा के लिए पास किया गया है। इस बार एसपीजी सुरक्षा बजट में 10% का इजाफा किया गया है।


वहीं लखनऊ के एक आरटीआई एक्टिविस्ट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सिक्योरिटी के ऊपर खर्च को जानने के लिए आरटीआई द्वारा पार्लियामेंट ऑफिस से जवाब मांगा था जिसके उत्तर में सरकार द्वारा जानकारी साझा करने के लिए मना कर दिया गया था।
जिसके बाद अब सरकार द्वारा ही यह आंकड़े साझा किए गए हैं जिसके द्वारा एक करोड़ 62 लाख रुपए प्रतिदिन पीएम मोदी की सुरक्षा पर खर्च किए जाते हैं।


जब देश में सुरक्षा की बात आती है तो वहां पर थोड़ा सोचने पर इंसान को विवश होना पड़ता है क्योंकि देश के अंदर कौन सुरक्षित है और कितना सुरक्षित है यह कौन तय करेगा जिस तरह से क्राइम रेप इत्यादि घटना घटित होती हैं वहां एक आम नागरिक की सुरक्षा के ऊपर प्रश्न खड़ा होता है।


वैसे तो देश में कई सुरक्षा बल सुरक्षा एजेंसी इत्यादि स्वचालित रूप से सरकार द्वारा चालित है परंतु क्या इनका लाभ और कितना लाभ एक आम इंसान को मिल पाता है। यह और बात है परंतु हमारे देश के प्रधानमंत्री की सुरक्षा के ऊपर कितना खर्चा आता है यह भी एक विशेष चर्चा करने का विषय है।


 


Featured Post

दिल्ली में पहला ज्वैलर्स एसोसिएशन एवं ऑल इंडिया स्वर्णकार समाज एसोसिएशन का राष्ट्रीय अधिवेशन संपन्न

दिनांक 22 दिसंबर 2024 को महाराजा अग्रसेन भवन दिल्ली में ऑल इंडिया ज्वैलर्स एसोसिएशन एवं ऑल इंडिया स्वर्णकार समाज एसोसिएशन का राष्ट्रीय अधिवे...