पैरोल से फरार 1,00,000रू  के इनामी गैंगस्टर शिव शक्ति नायडू पुलिस मुठभेड़ में ढेर*

*मेरठ जोन सराहनीय कार्य- जनपद मेरठ*


*पैरोल से फरार 1,00,000रू  के इनामी गैंगस्टर शिव शक्ति नायडू पुलिस मुठभेड़ में ढेर*



*आज दिनांक 18-02-2020 को थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र स्थित आर्क सिटी कॉलोनी में शाम लगभग 16:30 बजे थाना सरधना से लूटी गई फॉर्च्यूनर गाड़ी की सूचना मिलने पर पुलिस द्वारा कॉलोनी की चेकिंग कराई गई ।उस गाड़ी के लोकेशन पर स्थित एक फ्लैट की चेकिंग पर अन्दर से फायरिंग होने पर  क्षेत्राधिकारी दौराला और थाना कंकरखेड़ा कि पुलिस द्वारा घेराबंदी करते हुए अतिरिक्त पुलिस बल की मांग की गई जिस पर आसपास की पुलिस और अधिकारीगण मौके पर पहुंचे।


पुलिस टीम द्वारा चेकिंग/घेराबंदी की गई तो बदमाशों व पुलिस में आमने-सामने फायरिंग होने लगी। फायरिंग के पश्चात जब  तलाशी लिया गया तो पाया गया कि एक बदमाश घायल है। घायल बदमाश से पूछताछ करने पर उसने अपना* *नाम शिव शक्ति नायडू बताया, जिस पर दिल्ली राजस्थान मध्य प्रदेश उत्तर प्रदेश के कई जनपदों में गंभीर अपराध किया गया है इसके द्वारा किए गए महत्वपूर्ण अपराधों में  बालीवुड की स्टार हीरोइन  शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा से लाजपत नगर में 8 करोड रुपए की  लूट  और कडकडडूमा कोर्ट में धुआंधार फायरिंग करके मुख्य आरक्षी रणसिंह मीणा की हत्या कर दी गई थी।



उक्त* *अपराधी  पूर्व में कई साल जेल में रहा चुका  है जिस पर दिल्ली से मकोका एक्ट भी लगा है। यह वर्तमान समय में पैरोल पर फरार चल रहा है।इसने अपने साथियों के साथ मिलकर थाना कंकरखेड़ा में 30 जनवरी 2020 को अपने  एक साथी तिलक राज को गोली मारकर घायल कर दिया और हनी* *नामक अपने ही साथी की हत्या कर दिया था। इसमें वह वांछित चल रहा था। इनके अतिरिक्त भी अभियुक्त पर पूर्व में लगभग  एक दर्जन  अभियोग पंजीकृत हैं।उक्त अपराधी के पास से* *एक 9mm इंग्लिश कार्बाइन एवं डबल बैरल बंदूक 12 बोर एक फॉर्च्यूनर गाड़ी जो थाना सरधना मेरठ से लूटी गई* है *एवं भारी मात्रा में कारतूस बरामद हुए हैं। ऐसी सूचना थी कि उक्त* *अपराधी द्वारा अपने गिरोह के साथ दिल्ली पुलिस के एसीपी ललित नेगी की हत्या की योजना बनाई जा रही थी। घायल बदमाश को तत्काल इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया ,जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई । मौके पर फील्ड यूनिट बुला ली गई थी अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही नियमानुसार की जा रही है।*
*मृतक अभियुक्त का नाम व पता*
*शिव शक्ति नायडू पुत्र काली दास निवासी एच 01 डीटी प्लैट गली न0 25 थाना अम्बेडकरनगर नई दिल्ली।*
*बरामदगी का विवरण*
*1. 01 कारबाईन ;09एमएम* *फैक्ट्री मेड व भारी मात्रा मे कारतूस*
*2. डबल बैरल गन 12 बोर मय* *भारी कारतूस।*
*3. 01 फारर्चूनर गाडी लूट से सम्बन्धित।*


Featured Post

ट्रांसपोर्टोंरों कि आयोग गठन की मांग जायज: सुनील अग्रवाल

ट्रांसपोर्टोंरों को किसी भी तरह की कानूनी सहायता की जरूरत पड़े तो 24 घंटे तैयार: वेद भूषण शर्मा  सरकार 2 महीने में ट्रांसपोर्ट आयोग के गठन क...